Triple Centuries: टेस्ट में किसने ठोके सबसे ज्यादा तिहरे शतक? भारत से आगे है पाकिस्तान, जानिए नंबर 1 पर कौन?
Triple Centuries: ऑस्ट्रेलिया क्रिके टीम ने टेस्ट में हमेशा से ही बड़ी पारियां खेली हैं. ये टीम टेस्ट में सबसे ज्यादा तिहरे शतक लगाने के मामले में नंबर एक पर है. दूसरे नंबर पर इंग्लैंड का नाम आता है. जानिए किस देश की तरफ से सबसे ज्यादा ट्रिपल सेंचुरी लगी हैं.
Triple Centuries: टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक बनाना हर बल्लेबाज का सपना होता है. अब तक केवल 8 देशों के बल्लेबाजों ने यह उपलब्धि हासिल की है. ऑस्ट्रेलिया सबसे ज्यादा तिहरे शतक बनाने वाला देश है, जबकि न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका इस सूची में सबसे नीचे हैं. आइए जानते हैं किन-किन खिलाड़ियों और देशों ने यह खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
- ऑस्ट्रेलिया – 8 तिहरे शतक
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 8 तिहरे शतक लगे हैं. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज डॉन ब्रैडमैन ने अपने दौर में सबसे ज्यादा तिहरे शतक ठोके और बाद के वर्षों में मैथ्यू हेडन, माइकल क्लार्क और डेविड वॉर्नर जैसे खिलाड़ियों ने यह रिकॉर्ड आगे बढ़ाया.
- डॉन ब्रैडमैन – 2 बार
- बॉब सिम्पसन – 1 बार
- बॉब कौपर – 1 बार
- मार्क टेलर – 1 बार
- मैथ्यू हेडन – 1 बार
- माइकल क्लार्क – 1 बार
- डेविड वॉर्नर – 1 बार
- इंग्लैंड- 6 तिहरे शतक
इंग्लैंड के 6 बल्लेबाजों ने भी तिहरा शतक बनाने में अपनी काबिलियत दिखाई है. आधुनिक दौर में हैरी ब्रूक ने इस उपलब्धि को हासिल किया है.
- एंडी सैंडम – 1 बार
- वैली हैमंड – 1 बार
- लेन हटन – 1 बार
- जॉन एरिक – 1 बार
- ग्राहम गूच – 1 बार
- हैरी ब्रूक – 1 बार
- वेस्टइंडीज- 6 तिहरे शतक
वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा के नाम दुनिया का सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर (400*) दर्ज है. इस टीम की तरफ से 6 तिहरे शतक लगे हैं. वेस्टइंडीज के लिए क्रिस गेल और गैरी सोबर्स जैसे खिलाड़ी भी यह कारनामा कर चुके हैं.
- ब्रायन लारा – 2 बार (400* रन, जो टेस्ट क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर है.
- क्रिस गेल – 2 बार
- गैरी सोबर्स – 1 बार
- लॉरेंस रोवे – 1 बार
- पाकिस्तान – 4 तिहरे शतक
पाकिस्तान के लिए हनीफ मोहम्मद ने सबसे पहले तिहरा शतक ठोका था. इसके बाद इंजमाम उल हक, यूनिस खान और अजहर अली ने भी यह उपलब्धि हासिल की.
- हनीफ मोहम्मद – 1 बार
- इंजमाम उल हक – 1 बार
- यूनिस खान – 1 बार
- अजहर अली – 1 बार
- भारत- 3 तिहरे शतक
भारत के लिए वीरेंद्र सहवाग ने दो बार तिहरा शतक जड़ा है. उनके बाद करुण नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 303* रन बनाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया.
- वीरेंद्र सहवाग – 2 बार (309 और 319 रन)
- करुण नायर – 1 बार (303*)
- श्रीलंका – 3 तिहरे शतक
श्रीलंका के लिए सनथ जयसूर्या, महिला जयवर्धने और कुमार संगकारा ने तिहरा शतक बनाया है. इन तीनों बल्लेबाजों ने श्रीलंका क्रिकेट को कई शानदार यादें दी हैं.
- सनथ जयसूर्या – 1 बार
- महिला जयवर्धने – 1 बार
- कुमार संगकारा – 1 बार
- न्यूजीलैंड – 1 तिहरा शतक
ब्रेंडन मैकुलम न्यूजीलैंड के इकलौते बल्लेबाज हैं, जिन्होंने तिहरा शतक बनाया है. उन्होंने भारत के खिलाफ 302 रन की पारी खेलकर यह रिकॉर्ड बनाया था.
- दक्षिण अफ्रीका – 1 तिहरा शतक
दक्षिण अफ्रीका के लिए हाशिम अमला ने इकलौता तिहरा शतक लगाया है. उन्होंने यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था, जिसमें वह 311* रन पर नाबाद रहे थे.
कुल तिहरे शतक की संख्या
- ऑस्ट्रेलिया-8 तिहरे शतक
- इंग्लैंड-6 तिहरे शतक
- वेस्टइंडीज-6 तिहरे शतक
- पाकिस्तान-4 तिहरे शतक
- भारत-3 तिहरे शतक
- श्रीलंका-3 तिहरे शतक
- न्यूजीलैंड-1 तिहरा शतक
- दक्षिण अफ्रीका- 1 तिहरा शतक