---Advertisement---

 
क्रिकेट

बुमराह की ‘परछाई’ से बाहर निकले मोहम्मद सिराज, जस्सी भाई को पछाड़ अपने नाम किया ये रिकॉर्ड

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड दौरे पर खुद को साबित किया है. इसी के साथ बुमराह को पीछे छोड़ते हुए उन्होंने एक शानदार रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. क्या है उनका ये खास रिकॉर्ड यहां जानें.

Mohammed Siraj & Jasprit Bumrah
Mohammed Siraj & Jasprit Bumrah

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड दौरे पर अपनी धारदार गेंदबाजी से बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया. सीरीज शुरू होने से पहले सिराज को टीम इंडिया का लीड तेज गेंदबाज नहीं माना जाता था और उन्हें जसप्रीत बुमराह की परछाई माना जाता था. इस सीरीज में उन्होंने लोगों के इस भ्रम को दूर किया. उन्होंने बुमराह के बिना खेले मैचों में अच्छी गेंदबाजी करते हुए सभी आलोचकों के मुंह पर ताला लगाने का काम किया. सीरीज में बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर उन्होंने जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

विदेशी दौरों पर डेब्यू के बाद सबसे ज्यादा विकेट

मोहम्मद सिराज ने टीम इंडिया के लिए 41 टेस्ट मैचों में 123 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान घर के बाहर विदेशी दौरों पर उनका प्रदर्शन बेहद ही कमाल का रहा है. उन्होंने विदेश में खेले 27 टेस्ट मैचों में 104 विकेट हासिल कर लिए है. उनके डेब्यू के बाद से ये किसी भी तेज गेंदबाज द्वारा विदेशी दौरों पर लिए गए सबसे ज्यादा विकेट हैं. सीरीज शुरू होने से पहले ये बुमराह इस मामले में सिराज से आगे थे लेकिन अब वो पिछड़ चुके हैं. 

सिराज के डेब्यू के बाद विदेशी दौरों पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों की लिस्ट कुछ इस प्रकार है.

---Advertisement---

मोहम्मद सिराज (भारत) – 104 विकेट, 27 मैच

जसप्रीत बुमराह (भारत) – 102 विकेट, 21 मैच

कगिसो रबाडा (साउथ अफ्रीका) – 82 विकेट, 17 मैच

मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया) – 73 विकेट, 20 मैच

इंग्लैंड दौरे पर सबसे ज्यादा विकेट

मोहम्मद सिराज एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं. उन्होंने 5 मैचों की 9 पारियों में 23 विकेट हासिल किए. भारत के लिए सीरीज के सभी 5 मैचों में खेलने वाले वो इकलौते तेज गेंदबाज भी बने. उन्होंने सभी 5 मैचों में हिस्सा लिया और दमदार प्रदर्शन से टीम इंडिया के गेंदबाजी लाइनअप को लीड करते हुए जीत दिलाई. दूसरी तरफ जसप्रीत बुमराह ने इस सीरीज के 3 मैचों में ही हिस्सा लिया. मैनेजमेंट ने उनको इंजरी से बचाने के लिए वर्कलोड मैनेजमेंट का फैसला किया है.

ये भी पढ़िए- एशिया कप 2025 की खास तैयारी में जुटा बांग्लादेश, भारत ने किया मना तो अब इस टीम के साथ खेलेगा टी20 सीरीज

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.