---Advertisement---

क्रिकेट

ICC चैंपियंस ट्रॉफी में कौन है विकेट का बादशाह? ये रही टॉप 10 गेंदबाजों की लिस्ट

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मंच सज चुका है. इस बार पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है, लेकिन टीम इंडिया अपने मुकाबले हाइब्रिड मॉडल पर खेलेगी. हम आपके लिए चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट लाए हैं.

Most wickets in ICC Champions Trophy
Most wickets in ICC Champions Trophy

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर मचा बवाल थम चुका है. आईसीसी के इस मेगा टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी से होगा, जो 9 मार्च तक चलेगा. वेन्यू को लेकर मचे बवाल के बीच आईसीसी ने 19 दिसंबर को ये कंफर्म कर दिया था कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के जरिए होगा. अब जल्द ही टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी हो सकता है. चैंपियंस ट्रॉफी सबसे पहली बार 1998 में शुरू हुई थी, पहले सीजन साउथ अफ्रीका चैंपियन बना था. तब से लेकर अब तक 8 बार इसका आयोजन हो चुका है.

चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में कई गेंदबाज आए, जिन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी को चौंका दिया. इस टूर्नामेंट के कुल 8 सीजन हो चुके हैं. इस बार 9वां संस्करण होना है. हम आपके लिए इस टूर्नामेंट के टॉप 10 गेंदबाजों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा विकेट निकाले हैं.

---Advertisement---

चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज?

1: काइल माइल्स (न्यूजीलैंड)

---Advertisement---

इस तेज गेंदबाज ने 15 मैच खेले और सबसे ज्यादा 28 विकेट निकाले.

2: लसिथ मलिंगा (श्रीलंका)

श्रीलंकाई दिग्गज मलिंगा ने 16 मैच खेले और 25 विकेट अपने नाम किए.

3: मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका)

श्रीलंका के इस महान ऑफ स्पिनर ने 17 मैच खेले और 24 विकेट निकाले.

4: ब्रेट ली (ऑस्ट्रेलिया)

पूर्व धाकड़ तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने 16 मैच खेलकर 22 विकेट झटके.

5: ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया)

ग्लेन मैक्ग्रा ने 12 मैच खेलकर 21 विकेट झटके.

5: जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड)

इंग्लैंड के इस स्टार तेज गेंदबाज ने भी मैक्ग्रा के बराबर 12 मैच खेले और 21 विकेट निकाले.

नंबर 6: जैक्स कालिस (साउथ अफ्रीका)

इस पूर्व ऑलराउंडर का नाम छठे पायदान है, कालिस ने 17 मैच खेले और 20 शिकार किए.

नंबर 7: मार्वन ढिल्लन (वेस्टइंडीज)

वेस्टइंडीज के इस तेज गेंदबाज ने 7 मैचों में 18 विकेट लिए थे.

नंबर 8: चमिंडा वास (श्रीलंका)

श्रीलंका के इस दिग्गज लेफ्टआर्म तेज गेंदबाज ने 16 मैच खेले और 18 विकेट निकाले थे.

नंबर 8: डेनियन विटोरी (न्यूजीलैंड)

इस पूर्व स्टार स्पिनर ने 17 मैच खेलकर 18 विकेट निकाले थे.

नंबर 9: क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)

इस नंबर पर संयुक्त रूप से 3 गेंदबाज हैं. क्रिस गेल, शेन वॉटसन और शेन बॉन्ड, इन सभी ने 17-17 शिकार किए हैं.

नंबर 10: रवींद्र जडेजा (भारत)

भारत के स्टार स्पिनर रवींद्र जडेजा ने10 मैच खेले और 16 शिकार किए.

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


live

IPL 2025 GT vs DC Live Score: गुजरात ने टॉस जीतकर चुनी बॉलिंग, देखें प्लेइंग 11

Apr 19, 2025
IPL 2025 GT vs DC Live Score
  • 15:11 (IST) 19 Apr 2025

    दिल्ली कैपिटल्स इम्पैक्ट प्लेयर

  • 15:10 (IST) 19 Apr 2025

    गुजरात टाइटंस इम्पैक्ट प्लयेर

  • 15:09 (IST) 19 Apr 2025

    किस टीम का पलड़ा है भारी?

N24 Shorts Logo

SHORTS

Babar Azam
क्रिकेट

तारीफ के चक्कर में मज़ाक बने बाबर आज़म, PSL के टीम मालिक का बयान सुनकर हो जाओगे लोटपोट!

भाई तारीफ करो… पर इतनी भी नहीं, कि सामने वाला शर्मिंदा ही हो जाए! पाकिस्तान में खेले जा रहे PSL के सीज़न-10 में बाबर आज़म का फ्लॉप शो हर तरफ सुर्खियां बटोर रहा है. बाबर अब तक एक बार भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए हैं. लेकिन PSL के एक टीम मालिक ने बाबर की ऐसी तारीफ कर दी है, जिसके चक्कर में बाबर ही मज़ाक बन गए हैं. उनका दिया बयान आपको भी लोटपोट कर देगा.

View All Shorts