---Advertisement---

क्रिकेट

Most wickets in IPL History: आईपीएल के 7 ‘सिकंदर’, जिन्होंने चटकाए सबसे ज्यादा विकेट, ये रही पूरी लिस्ट

Most wickets in IPL History: आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 7 खिलाड़ी कौन हैं? अगर आप भी इस सवाल का जवाब तलाश रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है. नंबर एक पर युजवेंद्र चहल का नाम है, जिन्होंने आईपीएल में अपनी जादुई गेंदबाजी से पिछले कई सालों से भौकाल टाइट किया हुआ है.

Most wickets in IPL History
Most wickets in IPL History

Most wickets in IPL History: आईपीएल 2025 के लिए सभी टीमों ने कमर कस ली है. 17 साल पुराने इस लीग का इस बार 18वां सीजन होने जा रहा है. मेगा ऑक्शन के बाद सभी टीमों ने मजबूत स्क्वाड बनाए हैं. इस बार वो दिग्गज गेंदबाज भी नजर आएगा, जिसने इस लीग में सबसे ज्यादा विकेट निकाले हैं. आईपीएल के इतिहास में 7 सफल गेंदबजों की लिस्ट पर जब नजर डालते हैं तो नंबर एक पर युजवेंद्र चहल का नाम है, जबकि दूसरे नंबर पर पीयूष चावला हैं.

युजवेंद्र चहल हैं नंबर 1

---Advertisement---

आईपीएल में सबसे सफल गेंदबाज की लिस्ट में टॉप पर युवजेंद्र चहल का नाम है, जिन्होंने अब तक 160 मैच खेले और 205 विकेट निकाले. वो 200 का आंकड़ा पार करने वाले इकलौते गेंदबाज हैं. वो अब तक मुंबई इंडियंस, आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं. इस बार पंजाब किंग्स के लिए जलवा दिखाएंगे.

टॉप 7 में 2 विदेशी भी शामिल

---Advertisement---

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 7 गेंदबाजों में 2 विदेशी दिग्गजों का भी जलवा है. इस लिस्ट में सीएसके के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो का नाम है, जिन्होंने 183 विकेट निकाले हैं. उनके अलावा सुनील नरेन भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं, जिन्होंने अब तक 180 शिकार किए हैं. इन दोनों गेंदबाजों ने आईपीएल में सालों तक जलवा बिखेरा है. नरेन आईपीएल 2025 में एक बार फिर केकेआर का हिस्सा होंगे.

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 7 गेंदबाज?

  1. युजवेंद्र चहल- 160 मैच खेले और 205 विकेट लेने में सफल रहे.
  2. पीयूष चावला- 192 मैच खेले और 192 ही विकेट निकाले.
  3. ड्वेन ब्रावो- 161 मैच खेले, जिसमें 183 शिकार किए.
  4. भुवनेश्वर कुमार- 176 मैच खेले, जिसमें 181 विकेट चटकाए.
  5. सुनील नरेन- 177 मैचों में 180 विकेट निकाले हैं.
  6. आर अश्विन- अब तक 212 मैच खेले और 180 विकेट लिए.
  7. अमित मिश्रा- अब तक 162 मैच खेले, जिसमें 174 शिकार किए.

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


live

GT vs SRH Live Score: पैट कमिंस ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

May 02, 2025
GT vs SRH
  • 19:08 (IST) 2 May 2025

    दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर्स

  • 19:06 (IST) 2 May 2025

    गुजरात टाइटंस की प्लेइंग 11

  • 19:06 (IST) 2 May 2025

    सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग 11

N24 Shorts Logo

SHORTS

GT vs SRH
क्रिकेट

GT vs SRH Live Score: पैट कमिंस ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

GT vs SRH Live Score: आज आईपीएल 2025 के 51वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने सामने हैं. मैच के लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहे हमारे साथ.

View All Shorts