Most Wickets in T20: टी20 के 8 बेताज बादशाह, जिन्होंने सबसे ज्यादा विकेट लेकर मचाई धूम
Mohammad Amir 400 Wickets: मोहम्मद आमिर किसी पहचान के मोहताज नहीं है. उनका क्रिकेट करियर उतार-चढ़ाव वाला रहा है. अब इस खिलाड़ी ने कुछ ऐसा कर दिया, जिसका सपना हर बॉलर देखता है. आइए जानते हैं...

Mohammad Amir 400 Wickets: क्रिकेट में एक कहावत है कि फॉर्म आती जीता रहती है, लेकिन क्लास परमानेंट होती है. मोहम्मद आमिर इस बात को एक बार फिर सच साबित कर दिया. इस स्टार ने ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया हो, लेकिन उनके गेंदबाजी के जादू का असर T20 लीग्स में अब भी बरकरार है. इस बार तो उन्होंने ऐसा कीर्तिमान रचा है, जिसकी गूंज पूरे विश्व क्रिकेट में सुनाई दी है.
इस वक्त आमिर वेस्टइंडीज में चल रही कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2025) में जलवा दिखा रहे हैं. उवो ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे हैं. वो ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे हैं. इस टीम के लिए खेलते हुए उन्होंने एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स के खिलाफ खेले गए रोमांचक मैच में फैबियन एलन को बोल्ड कर अपना 400वां T20 विकेट झटका.33 साल के आमिर ने यह उपलब्धि अपने करियर के सिर्फ 343 वें T20 मैच में हासिल की. खास बात यह है कि वह वहाब रियाज के बाद 400 T20 विकेट लेने वाले दूसरे पाकिस्तानी गेंदबाज बन गए हैं.
🚨 MILESTONE 🚨
— Hatim (@Hatim__53) August 21, 2025
Mohammad Amir becomes the second-ever 🇵🇰-international to reach 4️⃣0️⃣0️⃣ T20 wickets 🥈
He needs only 14 more wickets to become the all-time highest T20 wicket-taker from Pakistan.
What if he hadn’t faced a long-term ban! 💔#CPLT20 pic.twitter.com/yI7SebC1A0
दुनिया के T20 इतिहास में यह उपलब्धि हासिल करने वाले गेंदबाजों की लिस्ट बेहद छोटी है, और अब आमिर उस एलीट क्लब का हिस्सा बन गए हैं. वह T20 क्रिकेट में 400 विकेट लेने वाले दुनिया के 9वें गेंदबाज और 5वें तेज गेंदबाज हैं. आमिर बाएं हाथ के बॉलर हैं, जिनके खिलाफ रन बनाना किसी भी बैटर के लिए मुश्किल होता है.
2 बार संन्यास लिया
ये वही मोहम्मद आमिर हैं, जिन्होंने पिछले साल यानी 2024 दिसंबर में दूसरी बार इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था. इससे पहले वो 2021 में इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर चुके थे, लेकिन 2024 टी20 विश्व कप के लिए उन्होंने संन्यास तोड़ने का फैसला किया था. आखिरी बार ये खिलाड़ी पाकिस्तान के लिए T20 वर्ल्ड कप 2024 में आयरलैंड के खिलाफ खेला था, उस टूर्नामेंट के 4 मैचों में उन्होंने 7 शिकार किए थे.
Most T20 Wickets (Pakistan)
— Ahmad (@dubai_152) August 21, 2025
413 – Wahab Riaz
400 – 𝗠𝗼𝗵𝗱 𝗔𝗺𝗶𝗿*
389 – Sohail Tanvir
375 – Imad Wasim
347 – Shahid Afridi
345 – Shadab Khan
Mohammad Amir become second Pakistani bowler to take 400 T20 wickets 🤯#CPL25 #PakistanCricketpic.twitter.com/Qpy1DpxM7n
टी20 के 8 बेताज बादशाह, जिन्होंने लिए सबसे ज्यादा विकेट
T20 क्रिकेट में अगर बालिंग के सूरमाओं की बात करें तो नंबर एक पर अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनर राशिद खान का नाम है, जो अब तक 658 शिकार कर चुके हैं. टॉप 8 बॉलर्स में भारत का एक भी स्टार नहीं है. वेस्टइंडीज के 3, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, पाकिस्तान और इंग्लैंड का एक-एक बॉलर शामिल है.
1. अफगानिस्तान के राशिद खान- 658 विकेट
2. वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो- 631 विकेट
3. वेस्टइंडीज के सुनील नरेन- 590 विकेट
4. दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर- 549 विकेट
5. बांग्लादेश के शाकिब अल हसन- 499 विकेट
6. वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल- 485 विकेट
7. इंग्लैंड के क्रिस जॉर्डन- 438 विकेट
8. पाकिस्तान के वहाब रियाज- 413 विकेट
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान ने निकाला तो इस टीम में मिली ‘शरण’, मोहम्मद रिजवान अब इस लीग में दिखाएंगे दम
PSL 2025: बाबर आजम का फ्लॉप शो, आमिर और अबरार ने बरपाया कहर, पेशावर को मिली शर्मनाक हार