Mother’s Day 2025: जब टीम इंडिया ने जीता सभी माताओं का दिल, मैदान पर दिखा था अनोखा नजारा
Mother’s Day 2025: सभी के जीवन में मां का रोल सबसे अहम होता है, लेकिन सभी खिलाड़ी अपनी सफलता के पीछे अपनी मां को ही क्रेडिट देते हैं. जिसको ध्यान में रखकर टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने साल 2016 में कुछ ऐसा किया था, जिसने सभी माताओं का दिल जीत लिया था.

Mother’s Day 2025: मई महीने के दूसरे संडे को पूरी दुनिया मदर्स डे के रूप में मनाती है. 11 मई को दूसरा रविवार पड़ रहा है, जिसके कारण सभी आज मदर्स डे मना रहे हैं. बच्चों के जीवन में माँ का महत्व तो शब्दों से बयां ही नहीं किया जा सकता है. सभी के जीवन में मां का रोल सबसे अहम होता है, लेकिन सभी खिलाड़ी अपनी सफलता के पीछे अपनी मां को ही क्रेडिट देते हैं. जिसको ध्यान में रखकर टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने साल 2016 में कुछ ऐसा किया था, जिसने सभी माताओं का दिल जीत लिया था.
#TeamIndia sporting their mothers' names on the jersey in the 5th and final ODI #INDvNZ pic.twitter.com/pWcMAKMchB
---Advertisement---— BCCI (@BCCI) October 29, 2016
जब टीम इंडिया ने किया था कमाल
साल 2016 में भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैच और 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली थी. जहां पर टीम इंडिया ने 3-0 से टेस्ट सीरीज जीती. जिसके बाद पहले 4 वनडे मैच में भारत और न्यूजीलैंड ने 2-2 मुकाबले अपने नाम किया था. सीरीज का आखिरी मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला जाना था.
इस मुकाबले में सब कुछ पहले जैसा था, लेकिन सभी खिलाड़ियों के जर्सी में उनके पिता के उपनाम के बजाय मां का नाम लिखा था. जिसके कारण ही 29 अक्टूबर 2016 का दिन भारतीय क्रिकेट के इतिहास में अमर हो गया. इस दिन भारतीय खिलाड़ियों ने मां के नाम की जर्सी पहन कर सभी को उनकी अहमियत बताने का प्रयास किया था.
'Mother's contribution' as important as a soldier's, says India Captain @msdhoni during the toss #Sandesh2Mothers #Sandesh2Soldiers pic.twitter.com/4vRrq1IWtH
— BCCI (@BCCI) October 29, 2016
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों का फूटा गुस्सा, सुनाई खरी-खोटी
धोनी ने अपनी बात से जीता था दिल
मुकाबले में सभी भारतीय खिलाड़ी अपनी जर्सी पर अपनी मां का नाम लिखकर मैदान पर उतरे थे. टॉस के समय रवि शास्त्री ने धोनी ने जर्सी पर मां का नाम लिखने की खास वजह पूछी तो उन्होंने जवाब दिया कि इतने सालों से पिता के नाम की जर्सी पहनी तब तो आपने इसका कारण कभी नहीं पूछा. धोनी के इस जवाब ने सभी का दिल जीत लिया था.
उस समय के खिलाड़ियों के अलावा कुछ पूर्व खिलाड़ियों ने भी अपनी मां के नाम की जर्सी पहनी. जिसमें वीवीएस लक्ष्मण और वीरेंद्र सहवाग का नाम शामिल था. भारतीय टीम ने इस मुकाबले को 190 रनों से जीत दर्ज करके सीरीज को भी 3-2 से अपने नाम कर लिया था. हालांकि उसके बाद कभी दोबारा भारतीय खिलाड़ियों ने मां की जर्सी नहीं पहनी.
ये भी पढ़ें: टेस्ट से ‘संन्यास’ के बाद भी भारतीय क्रिकेट में जारी रहेगी विराट की विरासत, 5 कारण बनाते हैं उन्हें महान!