---Advertisement---

क्रिकेट

VIDEO: एक थ्रो से बिखेर दी दोनों तरफ की गिल्लीयां, पहले कभी नहीं देखा होगा ऐसा रन आउट!

MPL 2025: महाराष्ट्र प्रीमियर लीग 2025 के छठे मुकाबले में क्रिकेट का सबसे अनोखा रन आउट देखने को मिला, जहां विकेटकीपर के एक थ्रो ने दोनों तरफ के स्टंप को उड़ा दिया और नॉन स्टाइक पर खड़ा बल्लेबाज रन आउट हो गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

MPL 2025
MPL 2025

Maharashtra Premier League 2025: क्रिकेट के इतिहास में आपने कई अजीबोगरीब घटनाएं देखीं होंगी, लेकिन आज जो हम आपको बताने जा रहे हैं वो आपने इससे पहले ना देखा होगा और ना ही सुना होगा. महाराष्ट्र प्रीमियर लीग (MPL) 2025 में 7 जून को कुछ ऐसा हुआ, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. रायगढ़ रॉयल्स और पुनेरी बप्पा के बीच खेले गए मैच में एक ऐसा हैरतअंगेज रन आउट ऐसा हुआ कि खुद बल्लेबाज को भी समझ नहीं आया कि वो आउट कैसे हो गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

क्रिकेट का सबसे अनोखा रन आउट!

दरअसल, MPL 2025 के छठे मैच में रायगढ़ रॉयल्स की टीम पुनेरी बप्पा से मिले 203 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. टीम के सलामी जोड़ी सिद्धेश वीर और हर्ष मोगावीरा क्रीज पर थे और पुनेरी के रामकृष्णा घोष पहला ओवर डाल रहे थे. ओवर की पांचवीं गेंद पर कुछ ऐसा हुआ जो शायद ही पहले कभी देखा गया हो. सिद्धेश ने गेंद को हल्के से विकेट के पीछे खेला और रन के लिए दौड़ पड़े, लेकिन पुनेरी के विकेटकीपर सूरज शिंदे ने तेजी से गेंद उठाकर स्टंप्स पर मार दी.

---Advertisement---

गेंद पहले स्ट्राइकर एंड के स्टंप्स से टकराई, जहां सिद्धेश क्रीज पर लौट चुके थे. इसके बाद गेंद सीधे नॉन-स्ट्राइकर एंड के स्टंप्स से भी जाकर लग गई. उस वक्त वहां खड़े हर्ष मोगावीरा क्रीज के बाहर थे और रन आउट हो गए. यानी एक ही थ्रो ने दोनों एंड के स्टंप्स को उड़ा दिया. इसे देखकर फैंस के साथ-साथ अंपायर और बाकी खिलाड़ी कुछ देर तक खुद समझ नहीं पाए कि हुआ क्या है. सभी हैरान रह गए. MPL ने इस दिलचस्प घटना का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.

ऐसा रहा मैच का हाल

मैच की बात करें तो पुनेरी बप्पा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 202 रन का स्कोर बनाया था. पुनेरी के लिए यश नाहर ने शानदार 82 रन बनाए, रुशीकेश सोनवणे ने 58 रन जड़े और सूरज शिंदे ने ताबड़तोड़ 12 गेंदों में 5 छक्के ठोकते हुए नाबाद 40 रन बनाए. वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी रायगढ़ रॉयल्स की टीम सिर्फ 13.1 ओवर में 103 रन पर ही सिमट गई और 99 रनों से मैच हार गई. पुनेरी के लिए निखित धूमल ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके.

ये भी पढ़ें- Prithvi Shaw ने ठोका टीम इंडिया में वापसी का दावा! इस सीरीज में मिल सकता है मौका

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Suryansh Shedge and Musheer Khan
क्रिकेट

इंग्लैंड दौरे पर अय्यर का ‘चेला’ बना कप्तान, सरफराज के भाई मुशीर भी दिखाएंगे जलवा, टीम का हुआ ऐलान

मुंबई की इमर्जिंग टीम भी इसी महीने इंग्लैंड के दौरे के लिए रवाना होगी. युवा उभरते हुए खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का खास मौका होगा. इस टीम की कमान मुंबई के सूर्यांश शेडगे को सौंपी गई है. पढ़िए पूरी खबर

View All Shorts