Happy Birthday MS Dhoni: मैदान से दूर, लेकिन दिलों में आज भी सबसे करीब, ‘कैप्टन कूल’ की कहानी
Happy Birthday MS Dhoni: धोनी वो नाम है जो हार में उम्मीद और जीत में संयम सिखाता है. उन्होंने भारतीय क्रिकेट को नया चेहरा दिया है, जहां आत्मविश्वास, रणनीति और शांति साथ-साथ चलते हैं. आज जब वो 44 साल के हो गए हैं, तब भी हर युवा खिलाड़ी उनके जैसे बनने का सपना देखता है. पढ़ें धोनी के जन्मदिन पर उनसे जुड़ी कहानी..

Happy Birthday MS Dhoni: 7 जुलाई 1981 को रांची की एक साधारण कॉलोनी में जन्मा एक लड़का, आज क्रिकेट की सबसे बड़ी कहानियों में से एक है. इसका नाम महेंद्र सिंह धोनी, माही, थाला, कैप्टन कूल ना जाने ऐसे कितने उपनामों से वो बुलाए जाते हैं. उम्र के 44वें पड़ाव पर पहुंच चुके धोनी आज भी लोगों के दिलों में वैसे ही बसे हैं, जैसे वो 2011 वर्ल्ड कप फाइनल में छक्का मारने के बाद थे.
धोनी का सफर सिर्फ क्रिकेट नहीं, एक आम आदमी की असाधारण यात्रा है. एक ऐसा लड़का जिसने रेलवे में टीटीई की नौकरी की, लेकिन दिल में भारत के लिए क्रिकेट खेलने का सपना था. रांची से लेकर टीम इंडिया तक का ये सफर आसान नहीं था, लेकिन धोनी ने कभी हालातों से समझौता नहीं किया.
शांत दिमाग, लेकिन तूफानी फैसले
धोनी को ‘कैप्टन कूल’ यूं ही नहीं कहा जाता है. चाहे 2007 का टी20 वर्ल्ड कप हो या 2011 का वर्ल्ड कप फाइनल, धोनी ने बड़े मौकों पर हमेशा शांत रहकर टीम को जीत दिलाई. कप्तानी में उनकी सबसे बड़ी ताकत थी बदलते हालात में तुरंत फैसला लेना और खिलाड़ियों पर भरोसा करना. यही वजह रही कि उनके नेतृत्व में भारत ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वनडे वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट जीते.

विकेट के पीछे भी मिसाल
धोनी बल्लेबाजी और कप्तानी में तो बेमिसाल थे ही, लेकिन विकेट के पीछे भी उन्होंने जो कमाल किया, वो आज भी मिसाल है. वो दुनिया के सबसे तेज स्टंपिंग करने वाले विकेटकीपर माने जाते हैं. उन्होंने सभी फॉर्मेट मिलाकर 195 स्टंपिंग और 829 शिकार किए, जो एक रिकॉर्ड है. टी20 इंटरनेशनल में उनके 34 स्टंपिंग आज भी सबसे ज्यादा हैं.
रिकॉर्ड्स की दुनिया में धोनी
ODI में विकेटकीपर के तौर पर सबसे ज्यादा रन (183*)
538 इंटरनेशनल मैचों में विकेट के पीछे सबसे ज्यादा स्टंप
भारत के लिए सबसे ज्यादा (332) मैचों में कप्तानी
5 बार IPL ट्रॉफी जीतने वाले कप्तान (रोहित शर्मा के साथ संयुक्त)
T20 करियर में 91 शिकार
IPL में 5439 रन, 158 कैच और 47 स्टंप
IPL में कायम है ‘थाला’ का जलवा
भले ही धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन IPL में उनका जलवा बरकरार है. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए उनका जुड़ाव एक कप्तान से कहीं आगे है. वो एक प्रेरणा, रणनीतिकार और मार्गदर्शक हैं. IPL 2023 में उन्होंने फिर से ट्रॉफी जीतकर साबित किया कि उम्र सिर्फ नंबर है. उन्होंने अपनी अगुवाई में सीएसके को एक-दो नहीं 5 बार खिताब जीताया है.
