IPL 2025: इस सीजन MS Dhoni के निशाने पर होंगे ये 3 बड़े रिकॉर्ड, रचेंगे नए कीर्तिमान
IPL 2025: आईपीएल के आगामी सीजन में धोनी के निशाने पर 3 बड़े रिकॉर्ड होंगे. टूर्नामेंट का 18 वां सीजन खेलने उतर रहे धोनी आईपीएल इतिहास के तीसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि वो इस सीजन कौन से रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
IPL 2025: आईपीएल के 18 वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. इस बार टूर्नामेंट का रोमांच और भी ज्यादा देखने को मिलेगा क्योंकि सभी टीमों में कई बड़े बदलाव हुए हैं. एम एस धोनी एक बार फिर से सीएसके की तरफ से धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. उन्हें इस बार फ्रेंचाइजी ने 4 करोड़ रुपये में अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर रिटेन किया है. पिछले सीजन के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि धोनी आईपीएल से भी संन्यास का ऐलान कर देंगे लेकिन उन्होंने इस बात को गलत साबित किया. इस बार उनके निशाने पर 3 बड़े रिकॉर्ड जो कि वो तोड़ सकते हैं.
फ्रेंचाइजी के लिए सबसे ज्यादा रन
आईपीएल के पहले सीजन से ही धोनी इसका हिस्सा रहे हैं. सीएसके के 2 साल के बैन को हटा दे तो वो हर साल फ्रेंचाइजी के लिए ही खेले हैं. इस सीजन उनके पास एक नया कमाल करने का मौका होगा. वो सीएसके के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं. धोनी इस सीजन के पहले ही मैच में ये रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं क्योंकि इसके लिए उनको केवल 19 रनों की जरूरत है. अगर वो ऐसा कर लेते हैं तो रैना को पीछे छोड़ देंगे. धोनी ने आईपीएल में अब तक सीएसके के लिए 234 मैच खेले हैं जिसमें 4669 रन बनाए हैं.
Game of Beasts 🦁🦖 !!#Dhoni #Prabhas pic.twitter.com/ULRdLsLkhA
— Murphy (@dhaProblematic) March 16, 2025
आईपीएल के सबसे सफल विकेटकीपर
धोनी विश्व क्रिकेट में सबसे सफल विकेटकीपरों में से एक माने जाते हैं. आईपीएल में भी उन्होंने विकटों के पीछे शानदार काम किया है. टूर्नामेंट में अभी तक उनके नाम 190 कैच हैं. अर वो इस सीजन 10 कैच ले लेते हैं तो कैच पकड़ने के मामले में दोहरा शतक जड़ देंगे. इसी के साथ वो ऐसा कारनामा करने वाले पहले विकेटकीपर होंगे.
अर्धशतक लगाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी
आईपीएल के इतिहास में फिलहाल सबसे ज्यादा उम्र में अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड एडम गिलक्रिस्ट के नाम है. उन्होंने 41 साल की उम्र में साल 2103 में ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था. 43 साल के हो चुके धोनी इस सीजन में ये रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते हैं. अगर वो इस सीजन में अर्धशतक लगाने में कामयाब हो जाते हैं तो वो आईपीएल इतिहास में ये काम करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन जाएंगे.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: आईपीएल में हुई नए मालिक की एंट्री, टॉरेंट ग्रुप ने गुजरात टाइटंस की 67% हिस्सेदारी खरीदी