IPL 2025, MS Dhoni: आईपीएल 2025 में 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की हालत काफी खराब है. पांच मैचों में से लगातार चार मैच हारने के बाद सीएसके टीम पॉइंट्स टेबल में -0.889 नेट रन रेट के साथ 9वें नंबर पर लुढ़क गई है. इस बीच टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोटिल होकर बाकी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.
ऐसे में एमएस धोनी को एक बार फिर CSK की कमान सौंपी गई है. फैंस को उम्मीद है कि अब धोनी की कप्तानी टीम जीत की पटरी पर लौटेगी. लेकिन CSK के ही पूर्व खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा का मानना है कि धोनी के कप्तान बनने से भी टीम की हालत नहीं सुधरने वाली और इसका कोई फायदान नहीं होगा.
उथप्पा ने क्या कहा?
CSK के पूर्व स्टार खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा ने साफ-साफ कह दिया कि धोनी को कप्तान बनाना अब कोई फायदा नहीं देगा. उन्होंने कहा कि सिर्फ कप्तानी बदलने से कुछ नहीं होगा क्योंकि टीम की दिक्कतें कहीं ज्यादा बड़ी हैं. RCB vs DC मैच के बाद उथप्पा ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि धोनी के कप्तान बनने से CSK की हालत अपने आप बदल जाएगी. टीम में बहुत सी कमियां हैं. ऋतुराज जैसे इन-फॉर्म बल्लेबाज की भरपाई कैसे होगी? टीम को कई फ्रंट्स पर दिक्कत है.”
CSK को दी खास सलाह
उन्होंने ये भी कहा कि, “डेवोन कॉनवे ने पंजाब के खिलाफ अच्छी बल्लेबाज़ी की थी, रिटायर्ड आउट होने से पहले 69* रन बनाए थे. लेकिन रचिन रविंद्र अब तक फॉर्म में नहीं दिखे हैं. राहुल त्रिपाठी को नंबर 3 पर लाना चाहिए, ये इस वक्त टीम के लिए बेहतर रहेगा.”
STAR SPORTS POSTER FOR CAPTAIN MS DHONI 🐐 pic.twitter.com/4zpCVuEYUS
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 11, 2025
क्या प्लेऑफ में पहुंच पाएगी CSK?
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए प्लेऑफ की राह काफी मुश्किल नजर आ रही है. CSK को शुरुआती 5 मैचों में से 4 में हार झेलनी पड़ी है, लेकिन अब भी उम्मीद बाकी है. लीग स्टेज में CSK के पास अभी 9 मैच बचे हैं, जिनमें से 4 मैच वो अपने होम ग्राउंड पर खेलेगी. अब चेन्नई की टीम अपना अगला मुकाबला शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ खेलेगी.
टॉप-4 में पहुंचने के लिए टीम को कम से कम 14 प्वॉइंट्स चाहिए. इसका मतलब है कि CSK को बाकी बचे 9 मैचों में से कम से कम 6 या 7 जीतने होंगे. ये टास्क आसान तो नहीं है, लेकिन नामुमकिन भी नहीं. ऐसे में सबकी निगाहें धोनी पर टिकी है, क्योंकि धोनी है तो मुमकिन है.
Back in home turf with your whistles! 🦁🥳#CSKvKKR #WhistlePodu 🦁💛 pic.twitter.com/eIhWSt1EqA
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 11, 2025
ये भी पढ़ें- IPL 2025: यशस्वी जायसवाल को पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने दी चेतावनी, कहा- ‘सुधर जाओ, नहीं तो…’