MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी भले ही 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हों, लेकिन उनका क्रिकेट से प्यार अब भी बरकरार है. एमएस धोनी ने अपनी कप्तानी में भारत को 2007 का टी20 वर्ल्ड कप, 2011 का वनडे वर्ल्ड कप और 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी जिताई.
43 साल के धोनी अब भी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलते हैं और फैंस को अपने पुराने अंदाज की झलक दिखाते रहते हैं. इस बीच धोनी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा ले रही भारतीय टीम के खिलाड़ियों को एक खास संदेश दिया है, जिससे उन्हें काफी फायदा हो सकता है.
टीम इंडिया के खिलाड़ियों को धोनी की सलाह
भारतीय टीम 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ अपने चैंपियंस ट्रॉफी अभियान की शुरुआत करेगी. इससे पहले पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने एक कार्यक्रम में बोलते हुए टीम इंडिया के खिलाड़ियों को एक खास सलाह दी है. उनका कहना है कि हर किसी को यह समझना चाहिए कि उनके लिए क्या सही है और उसी हिसाब से फैसले लेने चाहिए. उन्होंने कहा कि जब वे खुद खेल रहे थे, तब क्रिकेट ही उनकी दुनिया थी. उनकी दिनचर्या, उनकी आदतें, यहां तक कि उनकी नींद का समय भी इस खेल के मुताबिक तय होता था.
धोनी ने कहा, “आपको हमेशा यह पता होना चाहिए कि आपके लिए क्या सही है. जब मैं खेल रहा था, तो मैंने सुनिश्चित किया कि क्रिकेट मेरे लिए सबसे जरूरी चीज है. बाकी सब चीजें बाद में. दोस्ती, मस्ती, सबकुछ अपनी जगह है, लेकिन सही समय पर सही चीज़ों को प्राथमिकता देना जरूरी होता है.”
MS Dhoni said – "You always need to figure out what is good for you. When I was playing, I made sure that Cricket was a whole for me, nothing else mattered. What time I had to sleep? What time I had to get up? What impact it had on my Cricket, that was most important thing". pic.twitter.com/QNh4yKOGct
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) February 20, 2025
ट्रॉफी जीतना एकमात्र मकसद
कैप्टन कूल ने आगे कहा कि जब वे भारतीय टीम का हिस्सा थे, तब उनका सिर्फ एक ही मकसद था, देश के लिए जीतना. उनका मानना है कि हर किसी को देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिलता और जो ये मौका पाते हैं, उन्हें इसे पूरी शिद्दत से निभाना चाहिए.
उन्होंने कहा, “क्रिकेटर के तौर पर हमारे लिए, जब भी हम बड़े मंच पर जाते थे या जब भी हम दौरे पर जाते थे, तो हमारे पास देश के लिए ट्रॉफी जीतने का मौका होता था और इसलिए मेरे लिए हमेशा देश सबसे पहले आता था.”
क्रिकेट को बच्चे की तरह एन्जॉय करना चाहता हूं: धोनी
इसके अलावा, धोनी ने अपने करियर को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अब वे क्रिकेट को उसी मासूमियत के साथ खेलना चाहते हैं, जैसे बचपन में खेलते थे. उनका कहना था कि जब वे छोटे थे, तो कॉलोनी में शाम 4 बजे खेलने का वक्त होता था. मौसम सही रहता, तो क्रिकेट खेलते, नहीं तो फुटबॉल. अब भी वे वही फीलिंग चाहते हैं.
धोनी ने कहा, “मैं 2019 में रिटायर हो चुका हूं, लेकिन जो कुछ भी साल मेरे पास बचे हैं, उसमें बस क्रिकेट को एन्जॉय करना चाहता हूं. जैसे बचपन में स्कूल के बाद खेला करता था, बिना किसी दबाव के सिर्फ खेल का मजा लेना. लेकिन यह कहना आसान है, करना मुश्किल.”
Mahi Said, I Just want to Enjoy Cricket for the last, Whatever Few years, I'll be able to Play ! #MSDhoni #WhistlePodu #CSK #IPL2025
— TEAM MS DHONI #Dhoni (@imDhoni_fc) February 20, 2025
🎥 via @Buzzzookaprime pic.twitter.com/cecHKZN0Qh
क्या धोनी अगले सीजन में भी खेलेंगे?
फैंस के मन में सबसे बड़ा सवाल यही है कि धोनी आईपीएल में कब तक खेलते रहेंगे? पिछले साल वे चोटिल भी हुए थे, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने पूरी सीजन खेली और CSK को ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या वे 2025 में भी CSK के लिए मैदान में उतरेंगे या फिर ये उनका आखिरी सीजन होगा.
ये भी पढ़ें- ‘मैं सिर्फ कल्पना कर सकता हूं’, अपनी नई पोस्ट में युजवेंद्र चहल ने किसको कहा Thank You?