MS Dhoni Playing Tennis: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने भले ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन आज भी उनका जलवा कायम है. रिटायरमेंट के बाद भी धोनी फील्ड पर एक्टिव और फीट नजर आते हैं. एमएस धोनी एक बार फिर आईपीएल 2025 में खेलते हुए नजर आएंगे. आईपीएल को लेकर धोनी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इस बीच धोनी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वह टेनिस के मैदान पर अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आ रहे हैं.
टेनिस के मैदान पर धोनी ने मचाया धमाल
संन्यास के अटकलों के बीच एमएस धोनी एक बार फिर आईपीएल में खेलने को तैयार है. क्रिकेट फैंस अपने थाला को खेलते हुए देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इससे पहले धोनी अपने होमटाउन रांची में टेनिस खेलते हुए नजर आए. दरअसल, रांची के JSCA स्टेडीयम में रविवार को कंट्री क्रिकेट टेनिस चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मैच खेला गया. जहां धोनी ने अपने शानदार खेल का नजारा पेश किया और आकर्षण का केंद्र बने. इसके बाद धोनी ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया. इसका एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसपर फैंस लगातार कमेंट्स कर उनकी फिटनेस तारिफ कर रहे हैं. बता दें कि, धोनी पहले भी टेनिस खेल चुके हैं और कई टूर्नामेंटों में जीत हासिल की है.
THALA DHONI PLAYING TENNIS AT HIS HOME-TOWN 🎾 pic.twitter.com/v4UNY6amcH
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 13, 2025
Wow, that's awesome! 🎉 Thala Dhoni serving up some tennis action in his hometown? Talk about a legend showing off his skills! 🎾🏏 Can't wait to see some epic rallies and those signature moves on the court! Keep rocking, Thala! 🙌💚
---Advertisement---— Mohammed Zaheer 🇮🇳 (@CmaZaheer) January 13, 2025
Getting ready in his style! ♥️ No.7 Rising for IPL2025
— Its Working (@itsworkingoffer) January 13, 2025
Great to see him play
— मैच_का_मौसम🏏 (@MaTch_ka_Mousam) January 13, 2025
Thala is still as fit as he can play 2 more IPL
आईपीएल 2025 में खेलेंगे MS Dhoni
“कैप्टन कूल” एमएस धोनी आईपीएल के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हैं और उन्होंने पांच बार अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को खिताब जिताया है. फैंस उन्हें खेलते हुए देखना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने आईपीएल 2025 में खेलने का फैसला किया है. आईपीएल 2025 सीजन के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने धोनी को 4 करोड़ रूपये में रिटेन किया है. हालांकि, वह ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में बतौर खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे. धोनी ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 264 मैचों में 39.13 की औसत और 137.54 के स्ट्राइक रेट से 5243 रन बनाए हैं.
IPL 2025 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स का स्क्वॉड
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, मथीशा पथिराना, नूर अहमद, रविचंद्रन अश्विन, डेवोन कॉनवे, सैयद खलील अहमद, रचिन रवींद्र, अंशुल कंबोज, राहुल त्रिपाठी, सैम कुरेन, श्रेयस गोपाल, गुरजापनीत सिंह, नाथन एलिस, दीपक हुडा, जेमी ओवरटन, विजय शंकर, वंश बेदी, आंद्रे सिद्दार्थ, रामकृष्ण घोष, कमलेश नागरकोटी, मुकेश चौधरी और शेख रशीद.
ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का ऐलान, इन दिग्गज खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह