ICC Hall of Fame: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एम एस धोनी को आईसीसी की तरफ से खास सम्मान दिया गया है. उन्हें इस बार आईसीसी हॉल ऑफ फेम का हिस्सा बनाया गया है. उनके साथ साथ इस बार 6 और खिलाड़ियों को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. इसी के साथ धोनी इस खास अवॉर्ड से सम्मानित होने वाले 11वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. क्रिकेट इतिहास में धोनी से पहले 10 भारतीय खिलाड़ियों को इस सम्मान से नवाजा जा चुका है और धोनी इस लिस्ट में 11वें हैं. इससे पहले कपिल देव (2009), सुनील गावस्कर (2009), बिशन सिंह बेदी (2009), अनिल कुंबले (2015), राहुल द्रविड़ (2018), सचिन तेंदुलकर (2019), वीनू मांकड़ (2021), डायना इडुलजी (2023), वीरेंद्र सहवाग (2023) और नीतू डेविड (2024) का नाम इस लिस्ट में शुमार है.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…
ये भी पढ़िए- चैंपियन बनने के बाद भी RCB का बदलेगा मालिक? इतने अरब में हो रही बिकने की तैयारी!