‘एमएस धोनी DRS के मास्टर हैं’, Exclusive बातचीत में अंपायर अनिल चौधरी ने बताई ‘थाला’ की सबसे बड़ी खासियत
DRS को 'धोनी रिव्यू सिस्टम' भी कहा जाता है, क्योंकि धोनी का DRS सक्सेस रेट दुनिया के किसी भी खिलाड़ी से सबसे ज्यादा है. धोनी का डीआरएस लेने का मतलब अंपायर का फैसला पलटना. इस इंटरव्यू में अनिल चौधरी ने धोनी की इस खासियत को सलाम किया है.
News24 Exclusive Interview with Umpire Anil Chaudhary: आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले भारत के अनुभवी अंपायर अनिल चौधरी ने इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल से संन्यास का ऐलान कर दिया है. 2013 में अंपायरिंग करियर की शुरुआत करने वाले चौधरी ने 12 टेस्ट, 49 वनडे और 131 आईपीएल मैचों में अंपायरिंग की.
इसी बीच न्यूज24 के आदित्य मलिक के साथ एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में अनिल चौधरी ने अंतर्राष्ट्रीय मैचों के साथ-साथ आईपीएल मैचों में अंपायरिंग के अपने दिनों के बारे में बात की है. इस दौरान उन्होंने DRS के मास्टर कहे जाने वाले पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी के सामने अपने चुनौतीपूर्ण फैसलों के बारे में बताया है.
धोनी और DRS पर क्या बोले अनिल चौधरी?
DRS को ‘धोनी रिव्यू सिस्टम’ भी कहा जाता है, क्योंकि धोनी का DRS सक्सेस रेट दुनिया के किसी भी खिलाड़ी से सबसे ज्यादा है. धोनी का डीआरएस लेने का मतलब अंपायर का फैसला पलटना. इस इंटरव्यू में जब अनिल चौधरी से पूछा गया कि जब आपके सामने एमएस धोनी जैसा कोई खिलाड़ी हो, जो अंपायर के फैसले को चुनौती देने के लिए जाने जाते हैं, तो आप इसे कैसे संभालते हैं?
इसके जवाब में उन्होंने कहा, “धोनी को DRS का मास्टर माना जाता है, लेकिन मेरे फैसले भी ज्यादा गलत नहीं होते थे.” उन्होंने बताया कि पूरे करियर में सिर्फ दो बार उन्हें अपने फैसले को बदलना पड़ा है, बाकी समय वे सही साबित हुए.
संन्यास के बाद क्या करेंगे अनिल चौधरी?
संन्यास के बाद अनिल चौधरी कमेंट्री और ब्रॉडकास्टिंग में अपना करियर बना रहे हैं. उन्होंने आकाशवाणी से अपने कमेंट्री करियर की शुरुआत की और फिर जियोस्टार पर हरियाणवी और हिंदी में कमेंट्री करने लगे. अगर जरूरत पड़ी, तो वे अंग्रेजी में भी कमेंट्री कर सकते हैं.
वे फिलहाल “अंपायर्स कॉल्ड – वॉयस एंड वर्डिक्ट” नाम का एक ऑनलाइन प्रोग्राम शुरू कर रहे हैं, जहां वे सुशील दोशी, अजय मेहरा, रीमा मल्होत्रा, शम्सुद्दीन और पश्तिम पाठक जैसे एक्सपर्ट्स के साथ कमेंट्री और अंपायरिंग की ट्रेनिंग देंगे. यह प्रोग्राम 15 अप्रैल से शुरू होगा. इसके अलावा, वे जियोस्टार के लिए कमेंट्री करेंगे और आरजे रौनक के साथ कुछ छोटे-छोटे शो भी होस्ट करेंगे.
IPL 2025 के लिए तैयार धोनी
43 साल के एमएस धोनी आईपीएल 2025 में धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. मेगा ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने धोनी को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. वह CSK कैंप में ट्रेनिंग कर रहे हैं और 23 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ सीएसके के ओपनिंग मैच में एक बार फिर एक्शन में दिखेंगे.
ये भी पढ़ें- IPL की वो टीमें, जो अब लीग का हिस्सा नहीं है, जानें किन कारणों से खत्म हुईं ये सभी फ्रेंचाइजी