‘माचिस की तिल्ली, शमी उड़ाओ बाबर की गिल्ली’ MS Dhoni ने भरा टीम इंडिया में जोश, देखें वीडियो
भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को दुबई में हाई-वोल्टेज मुकाबला खेला जाना है. इससे पहले एमएस धोनी भारतीय फैंस के साथ अनोखे अंदाज में नारे लगाते हुए नजर आ रहे हैं.
IND vs PAK MS Dhoni Promo Video: 19 फरवरी से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने वाला है. हालांकि, सभी को भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को होने वाले महामुकाबले का इंतजार है. इस मैच को लेकर फैंस के बीच गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. इस मुकाबले के रोमांच ने ‘कैप्टन कूल’ महेंद्र सिंह धोनी को भी अलग अंदाज में ला दिया है.
हाल ही में स्टार स्पोर्ट्स द्वारा जारी एक प्रोमो में एमएस धोनी को पहले कभी न देखे गए अंदाज में देखा गया, जहां वह भारतीय टीम का समर्थन करते हुए जोशीले नारे लगा रहे हैं. अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाने वाले धोनी का यह नया अवतार फैंस को हैरान कर रहा है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
भारत-पाकिस्तान मुकाबले के लिए धोनी का नया अवतार
स्टार स्पोर्ट्स ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर एक प्रोमो जारी किया है. इस प्रोमो में पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी भारतीय फैंस के साथ अनोखे अंदाज में नारे लगाते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में कैप्टन कूल वह सब करते दिख रहे हैं, जिसकी कल्पना शायद ही किसी ने की होगी. धोनी इस वीडियो में मोहम्मद शमी से बाबर आजम को क्लीन बोल्ड करने, विराट कोहली से हारिस रऊफ पर हमला करने और रोहित शर्मा को शाहीन अफरीदी के खिलाफ आक्रामक खेल दिखाने के लिए सपोर्ट करते नजर आते हैं. धोनी का यह जोशीला अंदाज उनके फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है.
धोनी के मस्ती भरे नारे
प्रोमो में धोनी भारतीय प्रशंसकों के साथ कई जोशीले और मस्ती भरे नारे लगाते हुए दिख रहे हैं, जैसे- “माचिस की तिल्ली, शमी उड़ाए बाबर की गिल्ली!” “आसमान में छाएगा, कोहली रऊफ के छक्के छुड़ाएगा!” “एक, दो, तीन, चार, हिटमैन शाहीन को चौका मार!” “आसमान में कितने तारे? टूटेंगे टीवी उनके सारे!” “अपना नंबर अगला है, 2017 का लेना बदला है!”
IND vs PAK मुकाबले में शांत रहना मुश्किल : धोनी
धोनी ने इस प्रोमो को लेकर अपना उत्साह जताते हुए कहा, “भारत बनाम पाकिस्तान क्रिकेट की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता है. इस मुकाबले को लेकर फैंस में जबरदस्त एनर्जी और जुनून देखने को मिलता है. यह प्रोमो शूट करना भी बेहद मजेदार अनुभव रहा क्योंकि यह फैंस के जुनून को दर्शाता है. यहां तक कि मुझे भी अपना शांत स्वभाव छोड़कर इस जोश में शामिल होना पड़ा, क्योंकि जब भारत-पाक मुकाबले की बात हो तो शांत रहना आसान नहीं होता. मैं इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं और फैंस को इस ऐतिहासिक मुकाबले में अपनी एनर्जी झोंकते हुए देखना चाहता हूं.”
ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित शर्मा ने जड़ा धमाकेदार शतक, जडेजा ने बताया फॉर्म में लौटने का बड़ा फायदा