IPL 2026 में खेलेंगे MS Dhoni? जाते-जाते कर गए बड़ा खुलासा
MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स ने धमाकेदार जीत के साथ आईपीएल 2025 सीजन का अंत किया. मैच के बाद एमएस धोनी ने आईपीएल से अपने रिटायरमेंट पर बड़ा बयान दिया है.

MS Dhoni on IPL Retirement: पांच बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2025 किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. चेन्नई की टीम इस सीजन 14 में सिर्फ 4 मैच जीतकर सबसे नीचे पर रही. हालांकि, अपने आखिरी मुकाबले में CSK ने गुजरात टाइटंस को 83 रनों से हराकर सीजन का शानदार अंत किया.
मैच के बाद सबकी नजरें चेन्नई के कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी पर टिकी हुई थीं. सीएसके के फैंस जानना चाहते थी कि धोनी अपने रिटायरमेंट को लेकर क्या बोलेंगे. धोनी अगले सीजन खेलेंगे या नहीं? लेकिन धोनी ने एक बार फिर अपने फैंस को कन्फ्यूजन में छोड़ दिया है और रिटायरमेंट पर कुछ साफ-साफ नहीं कहा है.
IPL से संन्यास पर क्या बोले धोनी?
मैच के बाद जब धोनी से पूछा गया कि क्या वो IPL 2026 में खेलते नजर आएंगे, तो माही ने कहा, “मेरे पास अभी 4-5 महीने हैं फैसला लेने के लिए. कोई जल्दी नहीं है.” 43 साल के धोनी ने ये जरूर माना कि हर साल फिट रहने के लिए उन्हें ज़्यादा मेहनत करनी पड़ रही है, लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि सिर्फ परफॉर्मेंस के दम पर रिटायरमेंट लेना सही तरीका नहीं है. उन्होंने हंसते हुए कहा, “अगर ऐसा हुआ तो कुछ खिलाड़ी तो 22 की उम्र में ही रिटायर हो जाएंगे.”
🚨 THALA HINTS FOR IPL 2026 🚨
MS Dhoni said "I have 4-5 months to decide, there is no hurry". pic.twitter.com/kVogV8wrjb---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) May 25, 2025
सोच-विचार करके लेंगे फैसला
धोनी ने आगे कहा कि वो अपने होमटाउन रांची जाएंगे, थोड़ी बाइक राइड करेंगे और फिर सोच-विचार करके फैसला लेंगे. उन्होंने कहा, “मैं ये नहीं कह रहा कि मैं रिटायर हो रहा हूं और ये भी नहीं कह रहा कि वापस आ रहा हूं… अभी वक्त है, सोचूंगा फिर देखेंगे.”
MS Dhoni said "There is lots of time, going to back to Ranchi, enjoy few bike rides – I not saying I am coming back or not coming back". pic.twitter.com/xcXPXLIf5Y
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 25, 2025
जीत के साथ किया IPL 2025 का अंत
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2025 सीजन काफी निराशाजनक रहा. टीम 14 में से सिर्फ 4 मैच जीत पाई और पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे रही. हालांकि, आखिरी मैच में सीएसके ने धमाकेदार अंदाज में वापसी की और गुजरात को 83 रनों से हराया. पहले बैटिंग करते हुए सीएसके ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 230 रन बनाए थे और फिर शानदार गेंदबाजी के दम पर गुजरात की टीम को 18.3 ओवर में 147 रन पर समेट दिया.
धोनी ने मैच के बाद कहा, “सीजन तो अच्छा नहीं रहा, लेकिन जीत के साथ खत्म करना बढ़िया लगा. बैटिंग-बॉलिंग दोनों अच्छी रही. फील्डिंग इस बार हमारी कमज़ोर कड़ी थी, लेकिन आज कुछ शानदार कैच देखने को मिले.”
ये भी पढ़ें- IPL 2025 Playoffs: CSK ने बदल दिया टॉप-2 का समीकरण, इन 2 टीमों की हुई बल्ले-बल्ले