MS Dhoni on IPL Retirement: आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में से महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट को लेकर चर्चा जोरों पर है. धोनी ने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, लेकिन उन्होंने आईपीएल में खेलना जारी रखा. 43 साल की उम्र में भी धोनी IPL 2025 में खेल रहे हैं और चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा हैं.
हालांकि, इस सीजन में अभी तक धोनी का मैजिक देखने को नहीं मिला है. माही अब तक खेले मैचों में कुछ खास नहीं कर सके हैं और रनों के लिए संघर्ष करते दिखे. ऐसे में सोशल मीडिया पर उनके संन्यास की अटकलें लगाई जा रही हैं. इसी बीच धोनी ने खुद अपने आईपीएल रिटायरमेंट को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है.
IPL से संन्यास पर क्या बोले धोनी?
चेन्नई सुपर किंग्स के ‘थाला’ एमएस धोनी ने आईपीएल से रिटायरमेंट को लेकर अपने विचार साझा किए हैं. धोनी ने बताया कि अभी वो आईपीएल में खेल रहे हैं और उनका रिटायरमेंट का फैसला अभी बाकी है. उन्होंने कहा, “देखिए, मैं अभी भी आईपीएल खेल रहा हूं, मैंने इसे बहुत सिंपल रखा है. मैं एक बार में एक ही काम करता हूं.”
धोनी ने आगे कहा, “अभी मैं 43 साल का हूं और जब तक यह सीजन खत्म करूंगा, मैं जुलाई में 44 साल का हो जाऊंगा. इसलिए मेरे पास यह तय करने के लिए 10 महीने हैं कि मैं एक और साल खेलना चाहता हूं या नहीं और यह मैं नहीं तय कर रहा हूं, यह शरीर तय करता है कि आप कर सकते हैं या नहीं.”
MS Dhoni said "I am still playing IPL, I kept it very simple – one year at a time – I am 43, by the time I finish this season, I will be 44 in July – so I have 10 months to decide whether I want to play one more year and it's not me deciding, it's the body, whether you can or… pic.twitter.com/yqHG4Y1UTO
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 6, 2025
नहीं चला रहा धोनी का बल्ला
शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मुकाबले में फैंस को धोनी से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन उन्होंने एक बार निराश किया और 26 गेंदों पर 30 रनों की बेहद धीमी पारी खेली. इस मैच में चेन्नई को दिल्ली के खिलाफ 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा. सीएसके की यह इस सीजन में लगातार तीसरी हार रही.
इससे पहले धोनी ने राजस्थान के खिलाफ 16 रन, जबकि आरसीबी के खिलाफ नाबाद 30 रन बनाए थे. उन्होंने अब तक खेले 4 मैचों में 76 रन ही बना सके हैं. हालांकि, विकेट के पीछे से धोनी अब भी अपना जलवा दिखा रहे हैं. इस सीजन में अब तक वह 3 स्टंपिंग और एक कैच पकड़ने में सफल रहे हैं. इस दौरान उनकी गजब की फुर्ती देखने को मिली. अब देखना दिलचस्प होगा कि धोनी आने वाले मैचों में क्या कमाल करते हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: MI Vs RCB मैच से पहले विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी, रोहित शर्मा के साथ रिश्तों पर कही, ‘भरोसे’ वाली बात!