---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL 2025: धोनी ने इस गेंदबाज को बताया वर्ल्ड क्रिकेट का सबसे खतरनाक! नाम सुनकर चौंक जाएंगे आप

IPL 2025 से पहले एमएस धोनी ने खुलासा किया कि अपने करियर में उनके लिए दो गेंदबाजों को खेलना सबसे मुश्किल रहा. धोनी ने दो स्पिनर्स का नाम लिया और बताया कि उनके खिलाफ बल्लेबाजी करना हमेशा चुनौतीपूर्ण रहा है.

MS Dhoni
MS Dhoni

MS Dhoni on Toughest Bowler: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और क्रिकेट जगत के सबसे बेहतरीन फिनिशरों में से एक एमएस धोनी ने अपने करियर में दुनिया के कई दिग्गज गेंदबाजों की बखिया उधेड़ी है. धोनी के ‘हेलीकॉप्टर शॉट’ से गेंदबाज आज भी खौफ खाते हैं.

लेकिन क्या आपको पता है कि कौन सा गेंदबाज उन्हें सबसे ज्यादा परेशान करता था? IPL 2025 की शुरुआत से पहले कैप्टन कूल ने एक इवेंट के दौरान खुलासा किया कि उनके लिए दो गेंदबाजों को खेलना सबसे मुश्किल रहा. तो आइए जानते हैं कौन हैं वो गेंदबाज?

---Advertisement---

धोनी के लिए सबसे खतरनाक गेंदबाज

मास्टरकार्ड इंडिया के एक इवेंट में एमएस धोनी से जब पूछा गया कि आपको अबतक करियर में किस गेंदबाज के खिलाफ बल्लेबाजी करना सबसे ज्यादा मुश्किल लगा है. इस सवाल पर धोनी ने दो स्पिनर्स वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन का नाम लिया और बताया कि उनके खिलाफ बल्लेबाजी करना हमेशा चुनौतीपूर्ण रहा है. दोनों ही स्पिनर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का हिस्सा हैं और IPL में अपनी मिस्ट्री स्पिन के लिए जाने जाते हैं.

सुनील नरेन ने अब तक 176 IPL मैचों में 180 विकेट झटके हैं और उन्हें ऑल-टाइम ग्रेट स्पिनर्स में गिना जाता है. वरुण चक्रवर्ती ने 71 IPL मैचों में 83 विकेट लिए हैं और अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को चकमा देते हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी में वरुण चक्रवर्ती का जलवा

हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वरुण चक्रवर्ती ने जबरदस्त गेंदबाजी की और 3 मैचों में 9 विकेट लेकर भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. वरुण ने भारत के लिए अब तक 4 वनडे और 18 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वनडे में उन्होंने 4.75 की इकॉनमी और 19.00 की औसत से 10 विकेट लिए, जबकि T20I में 7.02 की इकॉनमी और 14.6 की औसत से 33 विकेट चटकाए हैं.

IPL 2025 के लिए तैयार हैं धोनी

IPL 2025 में एमएस धोनी एक बार फिर एक्शन में दिखेंगे. वह अपने 18वें सीजन में खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और CSK कैंप में ट्रेनिंग कर रहे हैं. सीएसके 23 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी.

ये भी पढ़ें- MS Dhoni का बड़ा खुलासा, IPL में उस बड़ी गलती पर आज भी पछताते हैं माही

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.