IPL: आईपीएल 2025 में धोनी की सीएसके ने बेहद ही खराब प्रदर्शन किया था. टीम के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ बीच सीजन में ही इंजर्ड हो गए थे. इसके चलते उन्हें पूरे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था. उनकी जगह धोनी ने टीम की कमान संभाली लेकिन टीम की किस्मत में कोई बदलाव होता नहीं दिखा. पूरे सीजन में टीम ने 14 मुकाबले खेले थे जिसमें से टीम ने 4 में ही जीत हासिल की थी तो वहीं 10 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में टीम के भविष्य पर सवाल खड़े होने लगे थे. टीम के दिग्गज खिलाड़ी एमएस धोनी ने आगामी सीजन के लिए टीम का प्लान फैंस के सामने बता दिया है. उन्होंने क्या कुछ कहा है आइए आपको भी बताते हैं.
धोनी ने एक निजी इवेंट में सीएसके के भविष्य के बारे में बात करते हुए कहा, हम अपने बल्लेबाजी क्रम को लेकर थोड़े चिंतित थे लेकिन अब मुझे लगता है कि हमारा बल्लेबाजी क्रम काफी ठीक हो गया है. गायकवाड़ की वापसी पर टीम को काफी मजबूती मिलेगी. इसके अलावा अगले साल होने वाले ऑक्शन को लेकर भी धोनी ने बड़ी बात कही है.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…