विराट कोहली को लेकर MS Dhoni का बड़ा खुलासा, क्रिकेट के अलावा इन 3 कामों में भी माहिर हैं ‘चीकू’
MS Dhoni-Virat Kohli: एमएस धोनी और विराट कोहली के बीच मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह काफी अच्छा रिश्ता रहा है. दोनों दिग्गज काफी लंबे समय तक साथ में खेलें हैं. अब धोनी ने कोहली को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है.

MS Dhoni on Virat Kohli: टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली क्रिकेट की दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में गिने जाते हैं. धोनी और कोहली लंबे समय तक एक साथ खेलें हैं और सभी प्रारूपों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. इन दोनों की दोस्ती किसी से छीपी नहीं हैं.
दोनों दिग्गज एक-दूसरे का सम्मान भी करते हैं और अक्सर एक-दूसरे की तारीफ करते दिखाई देते हैं. अब एमएस धोनी ने कोहली को लेकर एक बड़ा खुलासा कर दिया है. धोनी ने क्रिकेट के अलावा विराट के हिडन टैलेंट के बारे में बताया है.
धोनी ने किया बड़ा खुलासा
दरअसल, एमएस धोनी ने हाल ही में चेन्नई में एक इवेंट के दौरान विराट कोहली को लेकर मजेदार खुलासा किया है. धोनी ने कहा कि, “विराट एक अच्छे सिंगर, डांसर और मिमिक्री आर्टिंस्ट हैं.” जब उनसे पूछा गया किय क्या कोहली को बेस्ट एंटरटेनमेंट पैकेज कहा जा सकता है?
जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि “अगर वह मूड में हैं तो वह बहुत ही मनोरंजक होते हैं.” इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसपर फैंस मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं.
MS Dhoni said – "He(Virat Kohli) is a Good Singer, Dancer, and Good in Mimicry and if he is in the mood, he is very very entertaining!"❤️ pic.twitter.com/HOu5JZm4La
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) August 7, 2025
MS DHONI ON VIRAT KOHLI..!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 7, 2025
"Virat Kohli is a very good singer, very good dancer, so good in mimicry, very funny & a complete entertainer". pic.twitter.com/jQOmbwCcYT
धोनी की कप्तानी में किया था डेब्यू
विराट कोहली कई मौकों पर ये साफ कह चुके हैं कि धोनी हमेशा ही उनके कप्तान रहेंगे. धोनी की कप्तानी में ही कोहली ने 2008 में इंटरेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने धोनी से ही कप्तानी के गुर सीखा और आगे चलकर टीम इंडिया की कमान भी संभाली. कोहली अब टेस्ट और टी20 क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं, जबकि धोनी साल 2020 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.
हालांकि, 42 साल के धोनी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलते हुए नजर आते हैं. वहीं, कोहली आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेलते हैं.
आईपीएल 2025 में कैसा रहा था प्रदर्शन?
एमएस धोनी के लिए 2025 आईपीएल सीजन बेहद खराब रहा. धोनी ने 14 मैचों में 25 से भी कम की औसत और 135.17 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 196 रन बनाए. ऋतुराज की कप्तानी वाली सीएसके की टीम 2025 सीजन में सिर्फ 4 जीत हासिल कर पाई और इतिहास में पहली बार पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे रही.
वहीं, विराट कोहली के लिए आईपीएल 2025 काफी शानदार और ऐतिहासिक रहा. कोहली ने 15 मैचों में 54.75 की औसत और 144.71 के स्ट्राइक रेट से 657 रन बनाए, जिसमें 8 अर्धशतक भी शामिल थे. साथ ही 18 साल के लंबे इंतजार के बाद कोहली ने आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की.