IPL 2026 में खेलेंगे एमएस धोनी! CSK के हाई कमान में बड़े बदलाव के बाद लिया फैसला?
MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज एमएस धोनी आईपीएल 2026 में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि धोनी का IPL 2026 में खेलने का फैसला एन श्रीनिवासन के CSK के चेयरमैन बनने के बाद आया है.

MS Dhoni set to play IPL 2026: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के ‘थाला’ महेंद्र सिंह धोनी ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन वह आज भी करोड़ों फैंस के दिलों पर राज करते हैं. 44 साल के धोनी अब भी आईपीएल में CSK के लिए जलवा बिखरे रहे हैं और फैंस भी उन्हें लंबे समय तक खेलते देखना चाहते हैं.
हालांकि, बढ़ती उम्र के चलते धोनी के आईपीएल से संन्यास की अटकलें भी जोरों पर हैं. रिटायरमेंट के अफवाहों के बीच एक रिपोर्ट दावा किया गया है कि धोनी सीएसके के लिए एक और सीजन खेलने को तैयार हैं और वह आईपीएल 2026 में खेलते हुए नजर आएंगे.
IPL 2026 में खेलेंगे एमएस धोनी!
रेवस्पोर्ट्ज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एमएस धोनी का आईपीएल 2026 में खेलना लगभग तय हो गया है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि धोनी ने यह फैसला आईपीएल 2026 से पहले एन श्रीनिवासन के CSK के चेयरमैन बनने के बाद लिया है. धोनी श्रीनिवासन की वापसी से बहुत खुश हैं, जिनके साथ उनका कथित तौर पर पिता जैसा रिश्ता है. उन्होंने ही धोनी को एक और सीजन खेलने के लिए मनाया है. यह धोनी का आखिरी सीजन हो सकता है.
🚨 MS DHONI FOR IPL 2026 💛 🚨
– Thala Dhoni is likely to play for CSK for one more season. [RevSportz] pic.twitter.com/bHcrmzzNyu---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) September 4, 2025
बता दें कि, BCCI के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन को हाल ही में CSK का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. शुरुआती सालों में श्रीनिवासन ही सीएसके के अध्यक्ष थे, लेकिन सट्टेबाजी के आरोपों के कारण उन्हें 2015 में पद छोड़ना पड़ा था. अब व्हीलचयर पर बैठे श्रीनिवासन फिर से सीएसके से जुड़े सभी मामलों में अंतिम फैसला लेंगे और बोर्ड के सभी बैठकों में शामिल होंगे.
धोनी ने संन्यास पर कही थी ये बात
सोशल मीडिया पर धोनी के आईपीएल से संन्यास की अटकलें कई सालों से लगाई जा रही हैं, लेकिन वह एक बार फिर एक्शन में नजर आने वाले हैं. हालांकि, धोनी घुटने की चोट से जूझ रहे हैं और आईपीएल में उनका खेलना इस बात पर निर्भर करेगा कि वह कितने फिट हैं. धोनी ने हाल ही में यह कहा भी था कि वह दिसंबर तक आईपीएल खेलने पर फैसला लेंगे.
उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता कि मैं खेलूंगा या नहीं. मेरे पास फैसला करने के लिए समय है. मेरे पास दिसंबर तक का समय है, इसलिए मैं कुछ महीने और लूंगा और फिर आखिरकार मैं अपना फैसला ले पाऊंगा.”
A trip down the memory lane 🏆
— BCCI (@BCCI) April 14, 2024
The legendary MS Dhoni is back where he created history, in Mumbai 👏👏#TeamIndia | @msdhoni pic.twitter.com/YWCL5yIjVL
आईपीएल 2025 में धोनी का प्रदर्शन
गौरतलब है कि CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिन होने के बाद धोनी ने ही आईपीएल 2025 में टीम की कमान संभाली थी. हालांकि, टीम का प्रदर्शन खराब रहा और टीम इतिहास में पहली बार पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे रही. आईपीएल 2025 में धोनी का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा था. धोनी ने सीजन की 13 पारियों में 197 रन बनाए थे, जिसमें उन्होंने 12 चौके और 12 छक्के जड़े थे.