MS Dhoni: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने जब इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया था तब से ही हर किसी को लग रहा है कि वो आईपीएल से भी जल्द ही संन्यास ले लेंगे. बीते कई सालों से इसको लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं लेकिन अभी तक धोनी की तरफ से इसे लेकर कुछ साफ नहीं किया गया है. अब एक इवेंट में उन्होंने अपने रिटायरमेंट को लेकर जवाब दिया है.
उन्होंने कहा है कि “मुझे नहीं पता मैं खेलूंगा या नहीं. मेरे पास इस चीज को लेकर फैसला करने के लिए दिसंबर त का वक्त है. मै कुछ और महीने लूंगा और आखिर में इसे लेकर फैसला करूंगा.” इसी के साथ आपको बता दें कि धोनी बीते काफी समय से घुटने की चोट से भी जूझ रहे हैं. इसका असर सीधे तौर पर उनके खेल पर भी नजर आ रहा है. धोनी ये चीज पहले ही साफ कर चुके हैं कि चाहें वो मैदान पर खेले या मैनेजमेंट का हिस्सा रहे, वो सीएसके का साथ नहीं छोड़ने वाले हैं.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…