IND vs PAK Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में होने वाले महामुकाबले को लेकर फैंस का उत्साह चरम पर है. भारत-पाकिस्तान के बीच हमेशा से रोमांचक मुकाबला देखने को मिला और इस मुकाबले को क्रिकेट की सबसे बड़ी राइवलरी मानी जाती है.
एक बार भी दोनों टीमें एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार हैं. इस हाई-वोल्टेज मैच से पहले एक बड़ी चर्चा शुरू हो गई है क्या एमएस धोनी इस मैच में कोई भूमिका निभाने वाले हैं?
कमेंट्री बॉक्स में दिख सकते हैं एमएस धोनी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस मैच को ब्रॉडकास्टर्स के साथ देख सकते हैं, जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि वह कमेंट्री में डेब्यू कर सकते हैं. हालांकि, इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन चूंकि धोनी स्टार स्पोर्ट्स के ब्रांड एंबेसडर हैं, इसलिए वह इस खास शो का हिस्सा होंगे, जहां उनके साथ बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल भी नजर आएंगे. इस खबर के बाद भारतीय फैंस बेहद उत्साहित हो गए हैं और सोशल मीडिया पर इसको लेकर जबरदस्त चर्चा हो रही है.
Sunny Deol will be watching India Vs Pakistan with MS Dhoni on Star Sports & JioHotstar. pic.twitter.com/ubzuroddWW
---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 23, 2025
धोनी की कप्तानी में भारत ने जीता था खिताब
भारत ने आखिरी बार 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में यह ट्रॉफी अपने नाम की थी. अब 12 साल बाद टीम इंडिया एक बार फिर इस खिताब को जीतने के मिशन पर है. अगर भारत आज पाकिस्तान को हरा देता है, तो वह सीधे सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा.
भारत की नजर सेमीफाइनल पर
पाकिस्तान को अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 रन से करारी हार झेलनी पड़ी थी. वहीं, भारत ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को हराकर शानदार शुरुआत की थी. वहीं, भारतीय टीम के लिए यह मैच सिर्फ जीत ही नहीं, बल्कि बदला लेने का भी मौका है. 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब जीता था. अब टीम इंडिया इस हार का हिसाब चुकता करने के लिए पूरी तरह तैयार है.
ये भी पढ़ें- IND vs PAK: टीम इंडिया की जीत के लिए फैंस कर रहे पूजा-पाठ, टूर्नामेंट से बाहर होगा पाकिस्तान?