IPL 2026 के बाद रिटायर हो जाएंगे MS Dhoni, पूर्व CSK खिलाड़ी ने किया बड़ा दावा
MS Dhoni Retirement: आईपीएल 2026 का ऑक्शन सीएसके के फैंस के लिए काफी अलग रहा. फ्रेंचाइजी ने इस बार के ऑक्शन में युवा भारतीय खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाया और उनके ऊपर अच्छी राशि खर्च की. इसे देखते हुए पूर्व सीएसके स्टार ने धोनी के रिटायरमेंट को लेकर बड़ा दावा कर दिया है. पढ़िए पूरी खबर
MS Dhoni Retirement: आईपीएल 2026 के ऑक्शन के बाद एक बार फिर से हर किसी के मन में दिग्गज एम एस धोनी को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है. क्या आईपीएल का ये सीजन धोनी का सीएसके के लिए बतौर खिलाड़ी आखिरी सीजन होगा? इसका जवाब काफी हद तक सीएसके के ऑक्शन टेबल पर भी नजर आ गया. फ्रेंचाइजी ने इस बार अपनी रणनीति में बड़ा बदलाव करते हुए युवा खिलाड़ियों पर इन्वेस्टमेंट किया जो लंबे समय तक टीम का साथ दे सकें. टीम ने एक बार फिर से नए सिरे से टीम खड़ी करने का फैसला किया है. इसी को देखते हुए पूर्व सीएसके स्टार रॉबिन उथप्पा ने धोनी के रिटायरमेंट को लेकर बड़ा दावा किया है. आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.
Robin Uthappa " Coming to CSK, is this MS's last run? I don't think so, personally, I don't think so. But, do they want to spoil RCB's party? Definitely yes."pic.twitter.com/k3q4ru9yyT
---Advertisement---— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) May 16, 2024
धोनी के रिटायरमेंट का प्लान तैयार
आईपीएल 2026 के ऑक्शन के बाद पूर्व सीएसके स्टार रॉबिन उथप्पा ने जियो हॉटस्टार से बात करते हुए धोनी के रिटायरमेंट को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि स्थिति अब साफ हो चुकी है. इस बार धोनी का आखिरी आईपीएल सीजन होगा. अब और अटकलें नहीं होगी और ना ही और सवाल होंगे कि क्या वो एक साल और खेलेंगे या नहीं. इस साल के बाद उनका पूरी तरह से तय हो जाएगा.” धोनी को लेकर सीएसके की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है लेकिन उथप्पा की बातों में दम जरूर नजर आ रहा है.
युवा खिलाड़ियों पर CSK ने दिखाया भरोसा
आईपीएल 2026 के ऑक्शन में सीएसके एक प्लान के साथ उतरा था, जो कि साफ नजर भी आया. टीम ने ऑलराउंडर प्रशांत वीर को 14.20 करोड़ में खरीदा है जो कि जडेजा की तरह टीम के लिए काम कर सकते हैं. इसके साथ टीम ने इतनी ही राशि में विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक शर्मा को भी खरीदा है, उन्हें धोनी का रिप्लेसमेंट माना जा रहा है. इसके अलावा ऑलराउंडर अमन खान को भी टीम ने 40 लाख में खरीदा है. टीम के पास आयुष म्हात्रे, उर्विल पटेल और अंशुल कंबोज के रूप में पहले से ही उभरते हुए सितारे हैं.