IND vs ENG: इंग्लैंड के लौटे इस खिलाड़ी के ‘क्रिप्टिक पोस्ट’ से मची हलचल, कोच गंभीर को किया टारगेट!
IND vs ENG: इंग्लैंड के वापस भारत लौटे एक भारतीय खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर एक ‘क्रिप्टिक पोस्ट’ कर तहलका मचा दिया है. उनका ये पोस्ट टीम मैनेजमेंट और हेड कोच गौतम गंभीर की तरफ क्यों इशारा कर रहा है आइए आपको बताते हैं.

IND vs ENG: टीम इंडिया इंग्लैंड में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए जमकर पसीना बहा रही है. रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद टीम इंडिया की कमान अब युवा कंधों पर है. लीड्स टेस्ट से पहले टीम इंडिया के स्क्वाड में अपडेट करते हुए हर्षित राणा को भी शामिल कर लिया गया. वो इंडिया ए की टीम का हिस्सा थे और पहले से ही इंग्लैंड में मौजूद थे. इसी बीच इंग्लैंड से वापस लौटे मुकेश कुमार के एक सोशल मीडिया पोस्ट ने टीम सेलेक्शन पर कई सवाल उठा दिए हैं.
मुकेश कुमार के पोस्ट से मची सनसनी
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार हाल ही में इंग्लैंड से भारत वापस लौटे हैं. उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था और दूसरे मैच में 3 विकेट अपने नाम किए थे. इंडिया ए की तरफ से अंशुल कंबोज ने भी अपनी गेंदबाजी से हर किसी को प्रभावित किया था. इसके बाद भी उनको नजरअंदाज करते हुए टीम मैनेजमेंट और गौतम गंभीर ने हर्षित राणा को सीनियर टीम के स्क्वाड में जगह दी.
Mukesh Kumar's Instagram story. pic.twitter.com/WNX2xur3CN
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 18, 2025
मुकेश ने सोशल मीडिया पर लिखा, “कर्मा हमेशा आपको समय देता है और आपको इसे हमेशा देखते रहना होगा. कर्मा माफ नहीं करता और आपको हमेशा उसका फल मिलता है.” इस पोस्ट को देखकर लग रहा है कि वो टीम में अपना सेलेक्शन न होने से काफी नाखुश हैं और फैंस इसे सीधे हर्षित राणा से जोड़कर देख रहे हैं.
मुकेश कुमार का करियर
मुकेश कुमार टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं. सबसे पहले उन्होंने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में ही डेब्यू किया था. उन्होंने भारत के लिए अब तक कुल तीनों फॉर्मेट में 26 मैच खेले हैं और उनके नाम 32 विकेट हैं. हाल ही में हुए आईपीएल 2025 में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 12 मैच खेले थे जिसमें 12 विकेट हासिल किए थे.
ये भी पढ़िए- इंग्लैंड में खेलने के लिए तैयार Tilak Varma, 4 मैचों में अपनी टीम के लिए मचाएंगे धमाल