---Advertisement---

क्रिकेट

IRA Jadhav: उम्र 14 साल, 42 चौके 16 छक्के, 346 रन ठोककर मचाई तबाही, मंधाना का रिकॉर्ड ध्वस्त

IRA Jadhav: मुंबई की 14 वर्षीय ईरा जाधव ने वुमेंस अंडर-19 वनडे टूर्नामेंट में तिहरा शतक जड़कर सनसनी मचा दी है. इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर..

IRA Jadhav

IRA Jadhav Triple Centaury In U-19 Level: मुंबई की 14 वर्षीय क्रिकेटर ईरा जाधव (IRA Jadhav) ने घरेलू क्रिकेट में इतिहास रचते हुए वुमेंस अंडर-19 वनडे टूर्नामेंट में तिहरा शतक (Triple Centaury) जड़कर नया रिकॉर्ड कायम किया है. ईरा ने यह कारनामा करते हुए अंडर-19 वनडे में तिहरा शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गईं. इससे पहले किसी भी भारतीय महिला क्रिकेटर ने इतना बड़ा स्कोर नहीं बनाया था. ईरा जाधव ने रविवार को बेंगलुरु में मेघालय के खिलाफ खेले गए मैच में 157 गेंदों में 346 रन की धुआंधार पारी खेली. उनकी पारी में 42 चौके और 16 छक्के शामिल थे.

इस ऐतिहासिक पारी की बदौलत मुंबई ने 563 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. इस दौरान टीम की कप्तान ने भी 79 गेंदों पर 116 रन बनाकर योगदान दिया. मुंबई की बल्लेबाजों ने मैच में कुल 63 चौके और 17 छक्के लगाए, जबकि मेघालय की तीन गेंदबाजों ने 100 से ज्यादा रन खर्च किए.

---Advertisement---

मंधाना का रिकॉर्ड किया ध्वस्त

ईरा की पारी ने उन्हें भारतीय महिला क्रिकेट में एक खास मुकाम दिलाया. उनसे पहले केवल चार भारतीय महिला बल्लेबाजों ने अंडर-19 वनडे में 200 या उससे अधिक रन बनाए थे. इनमें स्मृति मंधाना ने 2013 में नाबाद 224 रन, राघवी बिष्ट ने नाबाद 219 रन, जेमिमा रॉड्रिग्स ने नाबाद 202 रन और सानिका चलके ने 200 रन बनाए थे. ईरा ने इन सभी रिकॉर्ड्स को पीछे छोड़ते हुए इतिहास रच दिया.

---Advertisement---

वर्ल्ड कप टीम में जगह की उम्मीद

ईरा को आगामी अंडर-19 वुमेंस वर्ल्ड कप के लिए स्टैंडबाय खिलाड़ियों में शामिल किया गया है. वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के ऑक्शन में उनका बेस प्राइस 10 लाख रुपये था, लेकिन उन्हें किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा. अब उनकी इस धमाकेदार पारी के बाद सभी की नजरें उन पर टिकी हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या उन्हें वर्ल्ड कप के लिए मुख्य टीम में जगह मिलती है या नहीं.

ये भी पढ़ें:- Champions Trophy 2025: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने किया टीम का ऐलान, शाकिब समेत ये धुरंधर भी बाहर

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Abdul Samad
क्रिकेट

IPL और PSL में 'अब्दुल समद' का बड़ा धमाका, एक ही दिन दो जगह बल्ले से मचाया कोहराम!

IPL 2025 और PSL 2025 में 19 अप्रैल के दिन अब्दलु समद का जलवा देखने को मिला. पहले आईपीएल में LSG के अब्दुल समद ने विस्फोटक पारी खेली, फिर पीएसएल में पेशावर जाल्मी के अब्दुल समद ने अपने बल्ले से तहलका मचा दिया.

View All Shorts