सूर्यकुमार यादव की टीम से हुई छुट्टी, इस स्टार खिलाड़ी को बनाया कप्तान, शिभम दुबे और सरफराज खान को मिली जगह
Suryakumar Yadav: मुंबई ने 15 अक्टूबर से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन के लिए अपनी स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. भारतीय स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को टीम की कप्तानी सौंपी गई है. वहीं, भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को इस टीम में जगह नहीं मिली है.
Suryakumar Yadav, Mumbai Squad for Ranji Trophy 2026: भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 का खिताब जीता था. हालांकि, एशिया कप में वह बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले उनकी फॉर्म को लेकर की चिंता जताई जा रही है. इसी बीच मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने रणजी ट्रॉफी 2025-26 के लिए अपनी स्क्वॉड का ऐलान किया है, जिसमें सूर्या का नाम गायब है. मुंबई की टीम में सूर्यकुमायर यादव को जगह नहीं मिली है. वहीं, भारतीय ऑलरांडर शार्दुल ठाकुर को टीम की कप्तानी सौंपी गई है.
सूर्यकुमार मुंबई रणजी टीम से हुए बाहर
15 अक्टूबर से रणजी ट्रॉफी 2025-26 का आगाज होने जा रहा है. इसके लिए मुंबई ने अपनी 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है, जिसकी कप्तानी शार्दुल ठाकुर को सौंपी गई है. वहीं, सूर्यकुमार यादव को टीम से बाहर कर दिया गया है. सूर्या पिछले सीजन मुंबई टीम का हिस्सा थे, लेकिन इस बार उन्हें जगह नहीं मिली है. रिपोर्ट्स की मानें, तो सूर्या ने फिलहाल रेड बॉल क्रिकेट खेलने से मना कर दिया है, जिसके पीछे की वजह इंटरनेशनल क्रिकेट में व्यस्तता बताई जा रही है.
सूर्या को अभी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर रवाना होना है, जहां टीम इंडिया को कंगारू टीम के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. सूर्यकुमार की फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर की बात करें तो, उन्होंने 86 मैचों में 42.33 के औसत से 5758 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 14 शतक और 30 अर्धशतक निकले हैं.
शिवम दुब और सरफराज खान को मिली जगह
रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन के लिए मुंबई की टीम को एलीट ग्रुप-डी में जगह मिली है, जिसमें जम्मू-कश्मीर के अलावा पुडुचेरी, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, हैदराबाद, राजस्थान और दिल्ली की टीम भी है. मुंबई का पहला मुकाबला 15 से 18 अक्टूबर तक श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में जम्मू-कश्मीर की टीम से होगा. मुबई के रणजी टीम में शिवम दुबे को शामिल किया गया है. उनके अलावा अनुभवी खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे और सरफराज खान को भी जगह मिली है.
रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन के लिए मुंबई का स्क्वॉड
शार्दुल ठाकुर (कप्तान), आयुष म्हात्रे, आकाश आनंद (विकेटकीपर), हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), सिद्धेश लाड, अजिंक्य रहाणे, सरफराज खान, शिवम दुबे, शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, तुषार देशपांडे, सिल्वेस्टर डिसूजा, इरफान उमैर, मुशीर खान, अखिल हेरवाडकर, रॉयस्टन डायस.