IPL 2025: राजस्थान के खिलाफ जयपुर में 100 रनों से जीत दर्ज करने का बाद मुंबई इंडियंस की टीम टेबल में टॉप पर काबिज हो गई है. धीमी शुरुआत के बाद मुंबई ने जो रफ्तार पकड़ी है उसे कोई भी टीम कम नहीं कर पा रही है. इस सीजन टीम लगातार 6 मुकाबले जीत चुकी है. मुंबई का फॉर्म में आना बाकी टीमों के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है. आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं कि जब भी मुंबई की टीम एक सीजन में लगातार 5 या उससे ज्यादा मैच जीतती है तो फाइनल में जगह बनाती है.
फाइनल में MI की जगह हुई पक्की!
इस सीजन से पहले की बात करें तो मुंबई इंडियंस 6 बार एक सीजन में लगातार 5 या उससे ज्यादा मुकाबले जीतने का कारनामा कर चुकी है. 6 में से 5 बार टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया है. जिसमें से 4 बार 2013, 2015, 2017 और 2020 टीम ने खिताब पर कब्जा किया है. केवल साल 2008 में ही ऐसा हुआ था जब टीम ने लगातार 6 मैचों में जीत हासिल की थी लेकिन इसके बाद भी लीग स्टेज से ही बाहर हो गई थी. ऐसे में इस सीजन भी अगर मुंबई फाइनल में पहुंचती है तो हैरानी की कोई बात नहीं होनी चाहिए.
Mumbai Indians' record when they win 5 or more consecutive matches.
— विक्रमसिंह – डी. एल. एड. उत्तर प्रदेश 2021 बैच ❤️ (@VikramS21455702) May 1, 2025
🏆 ja rhi fir se ro sako to rok lo#MumbaiIndians pic.twitter.com/hip8tvpi4Q
खिलाड़ियों की हुई फॉर्म में वापसी
जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी के बाद से टीम का माहौल बदला हुआ नजर आ रहा है. टीम के सभी खिलाड़ी फॉर्म में वापसी कर चुके हैं. रोहित शर्मा का बल्ला लगातार रनों की बारिश कर रहा है. उनके साथी रियान रिकल्टन लगातार 2 मैचों में अर्धशतक जड़ चुके हैं. बुमराह-बोल्ट और चाहर की जोड़ी कमाल की गेंदबाजी कर रही है. इन सभी के साथ सूर्याकुमार यादव और हार्दिक पांड्या की जोड़ी मिडिल ऑर्डर में आतिशी पारियां खेल रहे हैं. ऐसे में अब किसी भी टीम के लिए मुंबई को रोक पाना मुश्किल चुनौती होगा.
BACK TO BACK WINS FOR MUMBAI INDIANS. WE ARE ALIVE IN THIS IPL. pic.twitter.com/ZWQ1xFcdJe
— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) April 17, 2025
ये भी पढ़िए- IPL 2025: टॉप 2 में पहुंचने के लिए 5 टीमों के बीच होगी भिड़ंत, जानें क्या मिलेगा फायदा?