WPL 2025: ब्रंट-हरमनप्रीत ने मचाया बल्ले से धमाल, बेकार गई पेरी की बेमिसाल पारी, मुंबई ने RCB को चटाई धूल
मुंबई इंडियंस ने रोमाचंक मुकाबले में आरसीबी को घर में घुसकर 4 विकेट से शिकस्त दी। एलिसा पेरी की धांसू इनिंग पर कप्तान हरमनप्रीत कौर की कप्तानी पारी भारी पड़ी।

MIW vs RCBW: अपने ही घर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हार का मुंह देखना पड़ा है। महिला प्रीमियर लीग 2025 के 7वें मैच में मुंबई इंडियंस ने आरसीबी को घर में घुसकर 4 विकेट से धो डाला। मुंबई ने आरसीबी से मिले 168 रनों के लक्ष्य को एक गेंद शेष रहते हुए 6 विकेट खोकर हासिल किया।
मुंबई की बैटर्स ने चिन्नास्वामी के मैदान पर बल्ले से जमकर धमाल मचाया और डब्ल्यूपीएल के इतिहास में बेंगलुरु के खिलाफ सबसे बड़े लक्ष्य को हासिल किया। हरमनप्रीत कौर ने कप्तानी पारी खेली, तो नेट साइवर ब्रंट का बल्ला भी खूब गरजा। डब्ल्यूपीएल में आरसीबी के खिलाफ मुंबई ने छठे मैच में चौथी जीत का स्वाद चखा है।
हरमनप्रीत-ब्रंट ने खेली मैच विनिंग पारी
168 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही। यास्तिका भाटिया सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हुईं। हेली मैथ्यूज भी सिर्फ 15 रन बनाकर चलती बनीं। नेट साइवर ब्रंट ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 21 गेंदों पर 42 रन की तूफानी पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान ब्रंट ने 9 चौके जमाए।
𝘼𝙢𝙖𝙯𝙞𝙣𝙜 𝘼𝙢𝙖𝙣𝙟𝙤𝙩 😍
🔝 stuff to steal a 🔝 win for #MI 💙
Watch the young batter's momentum changing MAXIMUMS 🍿
Scorecard ▶ https://t.co/WIQXj6JCt2 #TATAWPL | #RCBvMI | @mipaltan pic.twitter.com/WcerjBffeP---Advertisement---— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) February 21, 2025
हरमनप्रीत कौर ने 38 गेंदों पर 50 रन की कप्तानी पारी खेली। हरमनप्रीत ने 8 चौके और एक छक्का जमाया। निचले क्रम में अमनजोत कौर ने अंतिम ओवरों में 27 गेंदों पर 34 रन की अहम पारी खेली और टीम को जीत दिलाकर लौटीं। वहीं, जी कमलिनी 8 गेंदों में 11 रन बनाकर नाबाद रहीं।
एलिसा पेरी की धांसू पारी गई बेकार
टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत अच्छी नहीं रही। व्याट हॉज सिर्फ 9 रन बनाकर चलती बनीं। 13 गेंदों पर 26 रन बनाने के बाद कप्तान स्मृति मंधाना शबनम इस्माइल का शिकार बनीं। राघवी बिष्ट भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं और सिर्फ एक रन बनाकर आउट हुईं। आरसीबी ने अपने 4 विकेट महज 57 के स्कोर पर गंवा दिए। इसके बाद एलिसा पेरी और ऋचा घोष ने पांचवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी जमाई। ऋचा ने 25 गेंदों पर 28 रन बनाए।
पेरी एक छोर संभालकर खड़ी रहीं और उन्होंने 43 गेंदों पर 81 रन की तूफानी पारी खेली। पेरी ने अपनी आतिशी पारी के दौरान 11 चौके और 2 छक्के जमाए। पेरी की विस्फोटक इनिंग के बूते आरसीबी 20 ओवर में 7 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 167 रन लगाने में सफल रही। गेंदबाजी में आरसीबी की ओर से अमनजोत कौर ने 22 रन देकर तीन विकेट झटके।