इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 में कई पुराने दिग्गज खेलते हुए नजर आते हैं. जहां पर दिग्गज संन्यास के बाद भी बल्ले का जोर दिखा रहे हैं. वेस्टइंडीज मास्टर्स और दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स के बीच खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस के पूर्व खिलाड़ी ने बल्ले से तहलका मचा दिया. इस खिलाड़ी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छक्के-चौके की बारिश कर दी है. जिसके कारण ही वेस्टइंडीज की टीम ने बहुत बड़ा स्कोर खड़ा किया.
मुंबई इंडियंस के पूर्व खिलाड़ी ने मचाया हाहाकार
दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. वेस्टइंडीज की टीम ने अपने 2 विकेट मात्र 29 रनों पर ही गंवा दिया था. जिसके बाद नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके लेंडल सिमंस ने पारी को संभाला. कप्तान ब्रायन लारा के साथ सिमंस ने शानदार पार्टनरशिप की.
लेंडल सिमंस ने अपनी 59 गेंदों की पारी में 108 रनों की पारी खेली. जिसमें 13 चौके और 5 छक्के भी शामिल थे. इस दौरान सिमंस का स्ट्राइक रेट 183.05 का रहा. लेंडल सिमंस की इस पारी के बदौलत ही वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट गंवाकर 200 रन बनाए. वेस्टइंडीज के लिए अंत में चैडविक वाल्टन ने भी मात्र 12 गेंदों में ही 38 रनों की पारी खेली.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: हैरी ब्रुक की गलती के कारण सरफराज खान की लग सकती है लॉटरी
जैक कैलिस की टीम ने भी किया पलटवार
गेंदबाजी में कप्तान जैक कैलिस फेल हो गए और 2.3 ओवर में 36 रन लुटा दिया था. 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 13 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 127 रन बना लिए थे. खबर लिखे जाने तक कप्तान जैक कैलिस 27 रन तो वहीं जैक्स रुडोल्फ भी 35 रन बनाकर खेल रहे हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज रिचर्ड लेवी ने सिर्फ 16 गेंदों में 44 रन बना डाले. हालांकि सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला सिर्फ 3 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए. लारा की इस टीम ने इस टूर्नामेंट में अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं रोहित शर्मा, ऐसा करने वाले बनेंगे दूसरे खिलाड़ी