IPL 2025: एलिमिनेटर मुकाबले में बदल जाएगी मुंबई की ओपनिंग जोड़ी, धाकड़ खिलाड़ी कर सकता है गुजरात की बत्ती गुल
IPL 2025: आईपीएल में प्लेऑफ के लिए अब मुंबई इंडियंस को रयान रिकल्टन को साथ नहीं मिल पाएगा. उनकी जगह टीम में एक घातक खिलाड़ी को शामिल किया है जो कि रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करता हुआ नजर आएगा. पढ़िए पूरी खबर

IPL 2025: आईपीएल 2025 में प्लेऑफ के मुकाबले शुरू हो चुके हैं और पहले क्वालीफायर मैच में आरसीबी ने पंजाब का हराकर सीधे तौर पर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. अब हर किसी की निगाहें मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के एलिमिनेटर मुकाबले पर होंगी. इस मैच में मुंबई की टीम नई ओपनिंग जोड़ी के साथ उतरेगी क्योंकि साउथ अफ्रीका के रयान रिकल्टन अपने घर वापस लौट चुके हैं. उनकी जगह टीम में एक ऐसे धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री हुई है जो आईपीएल में शतक जड़ चुका है. गुजरात को इस एलिमिनेटर मुकाबले में इस बल्लेबाज से बच के रहना होगा नहीं तो सीधे टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी.
नई जोड़ी के साथ उतरेगी मुंबई इंडियंस
रोहित शर्मा और रयान रिकल्टन की जोड़ी ने इस सीजन मुंबई के लिए शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन अब ये जोड़ी इस सीजन में नजर नहीं आएगी. उनकी जगह टीम ने इंग्लैंड के ताबड़तोड़ बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को 5.25 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया गया है. एलिमिनेटर मैच में रोहित शर्मा के साथ वो ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं. इस मैच में अगर रोहित और बेयरस्टो का बल्ला चल जाता है तो गुजरात के लिए बड़ी मुश्किल हो जाएगी.
🚨 Rohit Sharma with his new opening partner Jonny Bairstow.
— Vishal. (@SPORTYVISHAL) May 30, 2025
The two big show 🚶🏼♂️. pic.twitter.com/iVrcNKQuXy
आईपीएल में शतक जड़ चुके हैं बेयरस्टो
बेयरस्टो अभी तक 2 टीमों के लिए खेल चुके हैं और इस सीजन मुंबई उनकी तीसरी टीम होगी. पिछले सीजन पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए उन्होंने तूफानी शतक जड़ा था. आईपीएल में वो 2 शतक जड़ चुके हैं. अभी तक उन्होंने 50 मैचों में 1589 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका औसत 34.54 का रहा है. प्लेऑफ के मैचों में वो मुंबई के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं.
Jonny Bairstow is practicing wicketkeeping in the practice session, he is all set to do open with Rohit Sharma and wicketkeeping for MI in playoff matches. pic.twitter.com/jrYqxBz9dV
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) May 29, 2025
जो हारा वो हो जाएगा बाहर
जो भी टीम इस एलिमिनेटर मुकाबले में हारती है तो सीधे तौर पर टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडिया ने इस सीजन कमाल का प्रदर्शन किया है तो वहीं गिल की कप्तानी में गुजरात भी बेहतरीन लय में है. इस मैच में जीतने वाली टीम को पंजाब किंग्स के साथ क्वालीफायर मुकाबला खेलना होगा.
ये भी पढ़िए- इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया का पहला मैच आज, इन 4 खिलाड़ियों पर सबकी होंगी नजरें