IPL 2025: आईपीएल का 18 वां सीजन हर मैच के साथ और भी ज्यादा रोमांचक होता जा रहा है. हर मैच के साथ प्वाइंट्स टेबल में बदलाव हो रहा है और सभी टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिल रही है. इस सीजन के शुरुआती मैचों में सीएसके उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रही है. फ्रेंचाइजी बीच सीजन में एक बड़ा बदलाव करने का मन बना रही है. मुंबई के युवा बल्लेबाज आयुष माथरे को बीच आईपीएल में सीएसके की तरफ से ट्रायल्स के लिए बुलाया गया है. इसके लिए वो चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में पहुंचे.
मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे माथरे
पिछले साल नवंबर के महीने में आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में आयुष माथरे अनसोल्ड रहे थे. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक माथरे राजकोट से ट्रायल्स के लिए चेन्नई पहुंचे. राजकोट में वो बीसीसीआई के अंडर 19 नेशनल क्रिकेट जोनल एकेडमी में थे.
Mumbai's future Superstar Ayush Mhatre has been called to CSK mid-season Trials. [Gaurav Gupta from TOI] pic.twitter.com/BnesXLu2H4
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 3, 2025
टीओआई से बात करते हुए सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने कहा, ‘हां हमने उनको ट्रायल्स के लिए बुलाया है. उन्होंने हमारे टैलेंट स्काउट को काफी इम्प्रेस किया है.’ इसके बाद सीएसके में इंजरी को लेकर कहा, ‘नहीं, फिलहाल ऐसा कुछ नहीं है. हम किसी को टीम के लिए पिक नहीं कर रहे हैं ये बस ट्रायल हैं.’
आयुष माथरे ने इसी साल किया मुंबई के लिए डेब्यू
आयुष माथरे ने घरेलू क्रिकेट में इसी साल घरेलू रणजी क्रिकेट में मुंबई के लिए डेब्यू किया है. पहले ही सीजन में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से हर किसी का ध्यान खींचा. उन्होंने 7 मैचों में 65.42 का बेहतरीन औसत के साथ 458 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और एक अर्धशतक जड़ा. इसके साथ ही उन्होंने विजय हजारे में भी धमाकेदार बल्लेबाजी की थी.
shreyas iyer 🤝shivam dube
— Gohan kun (@KunGohankun) December 21, 2024
shoutout to ayush mathre and hardik tamore too well played!!! pic.twitter.com/Woj2dddFME
सीएसके को करनी होगी वापसी
रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में सीएसके इस साल शुरुआती मैचों में अच्छा केल नहीं दिखा पाई. टीम सेलेक्शन से लेकर खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. मुंबई को हरा जीत से शुरुआत करने के बाद टीम को अगले दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा. अब टीम का अगला मुकाबला 5 अप्रैल को मजबूत दिख रही दिल्ली कैपिटल्स से होगा. इस मैच में फ्रेंचाइजी जीत के साथ वापसी करना चाहेगी.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: RCB के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी कर छाए जोस बटलर, क्रिस गेल और डिविलियर्स के साथ खास लिस्ट में शामिल