श्रेयस अय्यर का फिर टूटा दिल, खिताब जीतने का सपना रह गया अधूरा, 10 दिनों में दूसरा फाइनल हारे
Mumbai T20 League: आईपीएल 2025 के फाइनल में हारने के 10 दिनों के भीतर ही श्रेयस अय्यर एक और फाइनल हार गए हैं. उनकी कप्तानी में मुंबई फाल्कन्स की टीम फाइनल तक तो पहुंची लेकिन जीत दर्ज नहीं कर पाई.

Mumbai T20 League: आईपीएल के बाद खेली जा रही मुंबई लीग टी20 में 12 जून को फाइनल मैच खेला गया था. मराठा रॉयल्स और मुंबई फाल्कन्स के बीच हुए इस रोचक मुकाबले में श्रेयस अय्यर को 10 दिनों के भीतर दूसरे फाइनल में भी हार का सामना करना पड़ा. वानखेड़े के मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में मुंबई फाल्कन्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 157 रनों का स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मराठा रॉयल्स के बल्लेबाजों ने बिना किसी परेशानी के 19.2 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया.
Mumbai South Central Maratha Royals crowned @T20Mumbai
champions
Siddhesh Lad-led Mumbai South Central Maratha Royals lifted the T20 Mumbai League 2025 trophy after beating @ShreyasIyer15 led SoBo Mumbai Falcons by five wickets in the grand final hosted at Wankhede Stadium 🏟 pic.twitter.com/LPrL2Vkrnf---Advertisement---— Gaurav Gupta (@toi_gauravG) June 12, 2025
टूटा खिताब जीतने का सपना
3 जून को श्रेयस अय्यर की टीम पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के फाइनल में हार का सामना किया था. इसके बाद अब जब मुंबई टी20 लीग में उनकी कप्तानी मुंबई फाल्कन्स फाइनल में पहुंची तो हर किसी को लग रहा था कि इस बार तो अय्यर खिताब जीत ही लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. टीम को फाइनल में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
फाइनल में फ्लॉप हो गए श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर एक बार फिर से फाइनल मुकाबले में बल्ले से फ्लॉप हो गए. इसका नतीजा ये हुआ कि उनकी टीम इस मैच में बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई. 17 गेंदों का सामना करते हुए अय्यर ने महज 12 रन बनाए. अपनी इस पारी के दौरान वो एक भी बाउंड्री लगाने में कामयाब नहीं हो पाए. इससे पहले सेमीफाइनल मैच में भी उनका बल्ला खामोश रहा था लेकिन टीम ने जीत हासिल कर फाइनल में जगह पक्की की थी.
🚨 MUMBAI SOUTH CENTRAL MARATHA ROYALS WON THE T20 MUMBAI LEAGUE 2025 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 12, 2025
– The Duo of Abhishek Nayar & Siddesh Lad has created history at Wankhede, no one had given them the chance but won the league. 👊 pic.twitter.com/6othh4jqlp
मराठा रॉयल्स ने जीता खिताब
सिद्धेश लाड की कप्तानी में मराठा रॉयल्स ने इस सीजन कमाल का प्रदर्शन किया है. पूरे सीदन टीम एक शानदार यूनिट की तरह खेली और बिना किसी बड़े स्टार खिलाड़ी के खिताब अपने नाम किया. फाइनल मैच में टीम के लिए चिन्मय राजेश सूतर ने अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 49 गेंदों में 53 रनों की सूझबूझ भरी पारी खेली. इसके अलावा आविश खान ने 24 गेंदों में 38 रन बनाकर टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया.
ये भी पढ़िए- WTC Final: रोमांचक मोड़ पर पहुंची खिताबी जंग, दूसरे दिन भी गेंदबाजों ने बरपाया कहर