3 मैच, 3 शतक और 10 विकेट… इंग्लैंड में 20 साल के खिलाड़ी ने मचाया कोहराम, पिछले साल हुआ था कार एक्सीडेंट का शिकार
Musheer Khan: सरफराज खान के छोटे भाई और मुंबई के युवा ऑलराउंडर मुशीर खान ने इंग्लैंड दौरे पर बल्ले और गेंद से तहलका मचा दिया है. उन्होंने लगातार तीन मैचों में 3 शतक ठोकने के साथ-सा एक मुकाबले में 10 विकेट लेकर सबको हैरान कर दिया है.

Musheer Khan: भारतीय क्रिकेट का एक उभरता सितारा जो पिछले साल एक गंभीर कार एक्सीडेंट का शिकार हो गया था. इस हादसे में उसकी गर्दन में चोट लगी थी और उसका क्रिकेट करियर लगभग रूक सा गया था. वो काफी समय तक मैदान से दूर रहा, लेकिन उसने कभी हार नहीं मानी. उसने अपनी कड़ी मेहनत और जुनून के साथ क्रिकेट के मैदान पर ऐसी धमाकेदार वापसी की कि आज हर कोई हैरान है.
हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के स्टार टेस्ट बल्लेबाज सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान की, जिसने इंग्लैंड की सरजमीं पर अपने बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी कमाल का प्रदर्शन कर सबका अपनी ओर ध्यान खींचा है. मुंबई के युवा ऑलराउंडर मुशरी खान ने इंग्लैंड में लगातार तीन मैचों में तीन शतक ठोक दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने गेंदबाजी में भी जलवा दिखाया है और एक मैच में 10 विकेट लेकर सभी को चौंका दिया है.
इंग्लैंड में गरजे मुशीर खान
मुंबई की इमर्जिंग टीम के लिए इंग्लैंड दौर पर गए मुशीर खान ने लगातार तीन मैचों में तीन शतक जड़कर क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी है. उन्होंने तीनों मैचों में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से इंग्लिश गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी है. लोबॉरो यूसीसीई के खिलाफ तीसरे मुकाबले में मुशीर ने 116 गेंदों में 102 रन ठोक दिए, जिसमें 14 चौके और 1 छक्का शामिल था. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 87.93 का रहा.
इससे पहले 3 जुलाई को खेले गए दूसरे मुकाबले में मुशीर ने चैलेंजर्स के खिलाफ दूसरी पारी में 127 गेंदों में 125 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 1 छक्का जड़ा. मुशीर ने इस दौरे की शुरुआत भी धमाकेदार अंदाज में की थी. 30 जून को नॉटिंघमशायर सेकंड XI के खिलाफ खेले गए पहले मैच में भी उन्होंने 127 गेंदों में 123 रनों की शानदार पारी खेली थी, जिसमें 14 चौके शामिल थे.
First match – Hundred.
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 7, 2025
Second match – Hundred.
Third match – Hundred.
THIRD CONSECUTIVE HUNDRED FOR MUSHEER KHAN IN THE ENGLAND TOUR FOR MUMBAI EMERGING TEAM. 🇮🇳
The Future Star of Indian Cricket. pic.twitter.com/CVpo7EcoFV
गेंदबाजी में भी दिखाया जलवा
इंग्लैंड दौर पर 20 साल के मुशीर खान ने सिर्फ बल्लेबाजी, बल्कि गेंदबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन किया है. चैलेंजर्स के खिलाफ खेले गए दूसरे मुकाबले में मुशीर ने गेंदबाजी में 10 विकेट चटकाए. बाएं हाथ के इस स्पिन गेंदबाज ने पहली पारी में 38 रन देकर 6 बल्लेबाजों को आउट किया. जबकि दूसरी पारी में 56 रन देकर 4 विकेट लेकर उन्होंने अपने 10 विकेट अपने नाम किए. हालांकि, यह मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ.
🚨 MUSHEER MANIA IN ENGLAND! 🇮🇳🔥
— ChetanAura (@ChetanK27327003) July 7, 2025
1st Match – 💯
2nd Match – 💯 + 10 Wickets
3rd Match – 💯 before Retired Hurt
✅ 3 Consecutive Centuries
✅ 16 Wickets in 3 Matches
✅ All-Rounder Brilliance
The next big star is here!
Remember the name: Musheer Khan 🌟🧢 pic.twitter.com/Va0xk6YT6m
बता दें कि, मुशीर खान 2024 अंडर-19 विश्व कप में भारत के लिए सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी रहे थे, जहां उन्होंने बल्ले से 360 रन बनाने के साथ-साथ 7 विकेट झटके थे. वह इंग्लैंड दौरे पर अब तक 2 मैचों 17 विकेट ले चुके हैं. मुशीर ने अपने लगातार शानदार से साबित कर दिया है कि वह भारतीय क्रिकेट के भविष्य का सितारा हैं.