Champions Trophy 2025: ‘भारत को चैंपियन बनने के लिए इन 2 दिग्गजों का चलना जरूरी’, मुरलीधरन का बड़ा बयान
Champions Trophy 2025: भारतीय चीम 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने मानना है कि अगर भारत को चैंपियन बनना है तो रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों का फॉर्म में आना जरूरी होगा.
Muttiah Muralitharan Champions Trophy 2025: 19 फरवरी से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत होने जा रही है. पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में वर्ल्ड कप 2023 की टॉप 8 टीमें खिताब के लिए जंग करेंगी. भारतीय टीम इस खिताब की प्रबल दावेदार मान जा रही है.
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. इस बीच श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने कहा कि अगर भारत को चैंपियन बनना है तो रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों का फॉर्म में आना जरूरी होगा.
रोहित शर्मा फॉर्म में लौटे, विराट का इंतजार
हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में शतक जड़कर रोहित शर्मा ने अपने फॉर्म में वापसी की है. हालांकि, विराट कोहली अभी भी अपने खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, लेकिन उनसे जल्द ही बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है. रोहित ने रविवार को अपने वनडे करियर का 32वां शतक जमाया, जो वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक के बाद पहला था. वहीं, किंग कोहली इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में घुटने की चोट के कारण नहीं खेले थे और दूसरे मैच में मौका मिलने के बावजूद बड़ी पारी नहीं खेल सके.
भारत की जीत के लिए रोहित-विराट से रनों की जरूरत
मुथैया मुरलीधरन का मानना है कि भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए रोहित और विराट दोनों से रनों की जरूरत होगी. ये दोनों विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं और फॉर्म में लौटने की क्षमता रखते हैं. मुरलीधरन ने सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा, “कौशल स्थायी होता है, जबकि फॉर्म अस्थायी. रोहित ने हाल ही में शतक जमाया है और विराट भी जल्द ही लय में लौट आएंगे. यदि भारत को इस टूर्नामेंट में जीत हासिल करनी है, तो इन दोनों बल्लेबाजों का फॉर्म में आना जरूरी होगा.”
चैंपियंस ट्रॉफी में स्पिनर्स निभाएंगे अहम रोल
इसके अलावा, मुरलीधरन ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी में स्पिन गेंदबाजों की भूमिका अहम होगी. पाकिस्तान और यूएई की पिचें स्पिनरों के लिए मददगार साबित हो सकती हैं, जिससे उपमहाद्वीप की टीमों को फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा, “स्पिन गेंदबाज इस टूर्नामेंट में अहम भूमिका निभाएंगे. भारत के पास चार बेहतरीन स्पिनर हैं, वहीं अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमों के पास भी मजबूत स्पिन आक्रमण मौजूद है.” मुरलीधरन ने भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को संतुलित बताया है.
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: तीसरे वनडे में रोहित शर्मा रच सकते हैं इतिहास, इन 3 बड़े रिकॉर्ड्स पर हिटमैन की नजरें