Muttiah Muralitharan Records: मुथैया मुरलीधरन के 18 वर्ल्ड रिकॉर्ड, जिन्हें जानकर चौंक जाते हैं अच्छे-अच्छे
Muttiah Muralitharan Records List: मुथैया मुरलीधरन...ये वो नाम है, जो क्रिकेट इतिहास में अमर हो गया. श्रीलंका टीम के इस दिग्गज ने अपनी फिरकी से दुनिया भर में तहलका मचाया और कई कीर्तिमान गढ़े. जानिए उनके खास रिकॉर्ड.
Muttiah Muralitharan Records List: श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक माने जाते हैं. उन्होंने अपने करियर में टेस्ट, वनडे और टी20 फॉर्मेट में गेंदबाजी के कई बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं. 1992 में डेब्यू करने वाले मुरलीधरन ने 18 साल के करियर में कई अनोखे कीर्तिमान से पूरी दुनिया में जलवा दिखाया.
मुथैया मुरलीधरन के रिकॉर्ड सिर्फ आंकड़ों तक सीमित नहीं हैं. उन्होंने क्रिकेट के खेल को नई ऊंचाई दी और श्रीलंका क्रिकेट की तस्वीर बदल दी. जहां एक तरफ उनके नाम 800 टेस्ट विकेट का अटूट रिकॉर्ड है, वहीं पारी में 5+ विकेट लेने के 67 रिकॉर्ड और 22 बार मैच में 10+ विकेट लेने का रिकॉर्ड उनकी महानता की गवाही देता है. आइए, जानते हैं उनके 18 बड़े रिकॉर्ड्स के बारे में.
मुथैया मुरलीधरन के 18 अद्भुत रिकॉर्ड की लिस्ट
- सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट– मुथैया मुरलीधरन ने 800 टेस्ट विकेट लेकर इतिहास रचा है.
- पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट– टेस्ट क्रिकेट में 67 बार पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए.
- मैच में 10 या उससे ज्यादा विकेट– मुरलीधरन ने 22 बार टेस्ट मैच में 10 या ज्यादा विकेट झटके.
- हर टेस्ट प्लेइंग नेशन के खिलाफ 10+ विकेट– मुरलीधरन ने सभी टेस्ट प्लेइंग देशों के खिलाफ एक मैच में 10 या ज्यादा विकेट लिए.
- सबसे तेज 350, 400, 450, 500, 550, 600, 650, 700, 750 और 800 विकेट – मुरलीधरन ने इन सभी मील के पत्थरों तक पहुंचने में सबसे कम समय लिया.
- लगातार 4 टेस्ट में 10+ विकेट– लगातार 4 टेस्ट मैचों में 10 या ज्यादा विकेट लेने वाले वह इकलौते गेंदबाज हैं.
- हर टेस्ट प्लेइंग नेशन के खिलाफ 50+ विकेट– मुरलीधरन ने सभी टेस्ट खेलने वाले देशों के खिलाफ 50 से ज्यादा विकेट लिए हैं.
- 5 देशों के खिलाफ पारी में 7 विकेट– इस गेंदबाज ने 5 देशों के खिलाफ टेस्ट की पारी में 7 विकेट लिए.
- टेस्ट में सबसे ज्यादा बोल्ड विकेट- मुरलीधरन ने 157 बल्लेबाजों को बोल्ड किया है.
- सबसे ज्यादा स्टंपिंग– मुरलीधरन ने टेस्ट में 41 स्टंपिंग के जरिए विकेट लिए हैं.
- 2 बार पारी में 9 विकेट– मुरलीधरन ने टेस्ट की एक पारी में 2 बार 9 विकेट झटके, जो एक संयुक्त रिकॉर्ड है।.
- सबसे ज्यादा कॉट एंड बोल्ड विकेट– टेस्ट में मुरलीधरन ने 31 बार कॉट एंड बोल्ड के जरिए बल्लेबाजों को आउट किया.
- एक मैदान पर 100 विकेट- कोलंबो के सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड पर उन्होंने 100 विकेट लिए.
- सबसे ज्यादा 18 मैन ऑफ द मैच अवार्ड्स– मुरलीधरन ने टेस्ट में 18 बार मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता.
वनडे क्रिकेट के रिकॉर्ड्स
- सबसे ज्यादा वनडे विकेट- वनडे क्रिकेट में मुरलीधरन ने 534 विकेट लिए, जो इस फॉर्मेट के महान गेंदबाजों की सूची में उन्हें ऊंचा स्थान दिलाता है.
- कुल इंटरनेशनल विकेट– टेस्ट और वनडे मिलाकर उन्होंने 1334 विकेट लिए, जो किसी भी गेंदबाज के लिए एक अविश्वसनीय उपलब्धि है.
- नॉन-विकेटकीपर और गेंदबाज की सबसे सफल जोड़ी– मुरलीधरन की गेंद पर महेला जयवर्धने ने 77 कैच लपके, जो एक गेंदबाज और फील्डर के बीच सबसे सफल साझेदारी है.
- 3 साल में 75+ विकेट- मुरलीधरन ने लगातार 3 कैलेंडर वर्षों में 75 से ज्यादा विकेट लिए, जो किसी भी गेंदबाज के लिए एक असाधारण उपलब्धि है.