T20 वर्ल्ड कप के लिए नामीबिया ने किया क्वालीफाई, अब आखिरी 3 स्थान के लिए होगी भयंकर लड़ाई
T20 World Cup 2026: नामीबिया ने भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. नामीबिया ने अफ्रीका रिजनल क्वालीफायर के पहले सेमीफाइनल में तंजानिया को 63 रनों से हराकर वर्ल्ड कप का टिकट हासिल किया है

Namibia qualified for T20 World Cup 2026: नामीबिया ने अगले साल भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है. नामीबिया ने अफ्रीका रिजनल क्वालीफायर के पहले सेमीफाइनल में तंजानिया को 63 रनों से हराकर वर्ल्ड कप का टिकट हासिल किया है. इस बार टी20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसके लिए क्वालीफाई करने वाली नामीबिया 16वीं टीम बन गई है.
अब जिम्बाब्वे और केन्या में से जो टीम दूसरे सेमीफाइनल में जीत हासिल करेगी, वह अफ्रीका से टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम बनेगी. यह मुकाबला हरारे में गुरुवार को खेला जाएगा और फाइनल शनिवार को होगा.
नामीबिया ने हासिल किया T20 वर्ल्ड कप का टिकट
2 अक्टूबर को खेले गए अफ्रीका रिजनल क्वालीफायर के पहले सेमीफाइनल में तंजानिया के कप्तान कासिम नासोरो ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद नामीबिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 174 रन का मजबूत स्कोर बनाया. टीम के लिए कप्तान गेरहार्ड इरास्मस और जेजे स्मिट के अर्धशतकिय पारी खेली. हालांकि, नामीबिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पावरप्ले में ही उनके चार विकेट गिर गए थे. लेकिन इरास्मस और स्मिट ने साथ मिलकर तेजी से रन बनाए और मैच में टीम की वापसी कराई.
इरास्मस ने 41 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 55 रन बनाए, जबकि स्मिट ने 43 गेंदों में 1 चौका और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 61 रन ठोक डाले. वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी तंजानिया की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 111 रन ही बना सकी और 63 रनों से मैच हार गई. नामिबिया की ओर से गेंदबाजी में जेजे स्मिट और बेन शिकोंगो ने कमाल का प्रदर्शन किया. स्मिट ने तंजानिया के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया और सिर्फ 16 रन देकर 3 अहम विकेट लिए. वहीं, शिकोंगो ने 21 रन देकर 3 विकेट झटके. इस तरह नामीबिया ने तंजानिया को हराकर T20 वर्ल्ड कप का टिकट हासिल कर लिया.
आखिरी 3 स्थान के लिए होगी भयंकर लड़ाई
नामीबिया से पहले 15 टीमों ने भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं. आखिरी 3 आखिरी स्थान एशिया और ईस्ट एशिया-पैसिफिक क्वालीफायर के जरिए भरे जाएंगे, जो 8 अक्टूबर से ओमान में शुरू हो रहा है. इस क्वालीफायर में जापान, कुवैत, मलेशिया, नेपाल, ओमान, पापुआ न्यू गिनी, कतर, समोआ और UAE की टीमें तीन आखिरी टिकट के लिए मुकाबला करेंगी.
T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई करने वाली टीमें
भारत (मेजबान), श्रीलंका (मेजबान), अफगानिस्तान (सुपर आठ), ऑस्ट्रेलिया (सुपर आठ), बांग्लादेश (सुपर आठ), इंग्लैंड (सुपर आठ), दक्षिण अफ्रीका (सुपर आठ), वेस्टइंडीज (सुपर आठ), संयुक्त राज्य अमेरिका (सुपर आठ), पाकिस्तान (आईसीसी रैंकिंग), न्यूजीलैंड (आईसीसी रैंकिंग), आयरलैंड (आईसीसी रैंकिंग), कनाडा (अमेरिका रिजनल फाइनल), नीदरलैंड (यूरोप रिजनल फाइनल), और इटली (यूरोप रिजनल फाइनल), नामीबिया (अफ्रीका रिजनल फाइनल).