NAM vs SA: नामीबिया ने किया बड़ा उलटफेर, T20I क्रिकेट में साउथ अफ्रीका को मिली शर्मनाक हार
Namibia vs South Africa: विंडहोक में खेले गए एकमात्र टी20I मुकाबले में नामीबिया ने साउथ अफ्रीका को 4 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया है. मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 135 रनों का टारगेट दिया था, जिसे नामीबिया की टीम ने आखिरी गेंद पर हासिल कर एतिहासिक जीत दर्ज की. यह पहली बार है जब साउथ अफ्रीका को किसी एसोसिएट टीम ने टी20 में हराया है.

Namibia beat South Africa in T20I match: नामीबिया के दौरे पर गई साउथ अफ्रीका की टीम को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी है. नामीबिया ने एकमात्र टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 4 विकेट से मात देकर बड़ा उलटफेर कर दिया है. विंडहोक के मैदान पर खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में नामीबिया ने पहले प्रोटियाज टीम को 134 रन पर रोक दिया और फिर आखिर गेंद पर लक्ष्य हासिल कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. नामीबिया ने क्विंटन डी कॉक और रिजा हैंड्रीक्स जैसे स्टार खिलाड़ियों सजी साउथ अफ्रीकी टीम को हराकर सबको चौंका दिया है.
साउथ अफ्रीका की फ्लॉप बल्लेबाजी
इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन कप्तान डोनोवन फरेरा कप्तानी वाली टीम कुछ खास नहीं कर पाई. नामीबिया के गेंदबाजों ने प्रोटियाज टीम की हालत पतली कर दी और मेजबान टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर सिर्फ 134 रन बना सकी. साउथ अफ्रीका के लिए जेसन स्मिथ ने सबसे ज्यादा 39 रन की पारी खेली. उनके अलावा, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस ने 22 और रुबिन हरमन ने 23 रन जोड़े.
इसके अलावा, कोई बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक पाया. क्विंटन डी कॉक मात्र 1 रन तो कप्तान डोनोवन सिर्फ 4 रन बनाकर चलते बने. अफ्रीकी टीम ने 100 रन से पहले ही 6 विकेट गंवा दिए थे. वहीं, नामीबिया की ओर से रुबेन ट्रंपलमैन ने कमाल की गेंदबाजी की और 4 ओवर में 28 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट झटके. जबकि मैक्स हेइंगो ने 2 विकेट अपने नाम किए.
नामीबिया ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत
135 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नामीबिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दोनों सलामी बल्लेबाज 28 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. हालांकि, छोटे-छोटे पारियों की मदद से नामीबिया की टीम आगे बढ़ते रही. अंत में विकेटकीपर बल्लेबाज जेन ग्रीन ने 23 गेंदों में नाबाद 30 रन की मैच जिताऊ पारी खेली. उन्होंने आखिरी ओवरों में गियर बदला और टीम को आखिरी गेंद पर ऐतिहासिक जीत दिला दी.
नामीबिया को आखिर ओवर में 11 रन चाहिए थे, जिसे टीम ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर पूरा कर लिया. इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका की फील्डिंग और गेंदबाजी बेहद खराब रही. टीम ने 10 वाइड और 2 नो बॉल फेंकीं, जो आखिर में भारी पड़ीं. साउथ अफ्रीका की ओर से नाद्रे बर्गर और एंडिले सिमेलाने ने 2-2 विकेट चटाए.
साउथ अफ्रीका को पहली बार किसी एसोसिएट टीम से मिली हारी
गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका को पहली बार किसी एसोसिएट टीम से टी20 इंटरनेशनल मैच में हार मिली है. इससे पहले प्रोटियाज टीम को नीडरलैंड्स से भी हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, नामीबिया इससे पहले आयरलैंड, जिम्बाब्वे और श्रीलंका जैसी फुल-मेंबर टीमों को हरा चुकी है और साउथ अफ्रीका को मात देकर यादगार जीत दर्ज की है, जिसे वर्ल्ड क्रिकेट में लंबे समय तक याद रखा जाएगा.