---Advertisement---

क्रिकेट

Nasir Hossain: 2 साल के बैन के बाद मैदान पर लौटा ये क्रिकेटर, iPhone 12 के चलते मिली थी ‘सजा’

Nasir Hossain: बांग्लादेश के ऑलराउंडर नासिर हुसैन ने दो साल के बैन के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर ली है. जानिए आखिर क्यों उन पर बैन लगाया गया था.

Nasir Hossain
Nasir Hossain

Nasir Hossain: इन दिनों भारत में आईपीएल 2025 की धूम है. अब तक 19 मैच हो चुके हैं. इस बीच बांग्लादेश क्रिकेट से बड़ी खबर आई है.टीम के ऑलराउंडर नासिर हुसैन ने दो साल के बैन के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर ली है. उन्होंने अब ढाका प्रीमियर डिवीजन लीग में रूपगंज टाइगर्स क्रिकेट क्लब के लिए मैच खेला. यह मुकाबला गाजी ग्रुप क्रिकेटर्स के खिलाफ था.

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने प्रेस रिलीज में बताया कि 7 अप्रैल 2025 से वह फिर से आधिकारिक क्रिकेट खेल सकते हैं. आईसीसी से क्लीन चिट मिलने के बाद उनकी मैदान पर वापसी हो पाई है.

---Advertisement---

iPhone 12 के कारण लगा था बैन

ESPNcricinfo की रिपोर्ट के मुताबिक, नासिर हुसैन को अबु धाबी टी10 लीग 2020-21 के दौरान एंटी करप्शन कोड का उल्लंघन करने के चलते बैन किया गया था. नासिर उस समय पुणे डेविल्स टीम से जुड़े थे. उन पर आरोप था कि उन्होंने iPhone 12 (750 डॉलर से अधिक मूल्य) गिफ्ट मिलने की जानकारी एंटी करप्शन अधिकारियों को नहीं दी. इसके अलावा उन्होंने यह भी नहीं बताया कि उन्हें यह फोन किससे मिला था.

इस पूरे मामले में जांच में सहयोग न करने के चलते सितंबर 2023 में ICC ने आरोप तय किए, जिन्हें नासिर ने स्वीकार भी कर लिया. इसके बाद हुसैन ने प्रतिबंध के सभी मानदंडों को पूरा किया, जिसके बाद अब दोबारा क्रिकेट खेल पा रहे हैं.

नारिस हुसैन का क्रिकेट करियर  कैसा रहा?

बांग्लादेश के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं. 2018 में वो आखिरी बार बांग्लादेश के लिए खेले थे. उनके नाम तीनों फॉर्मेट में 2 शतक हैं.

  • 19 टेस्ट मैच – 1044 रन
  • 65 वनडे मैच – 1281 रन
  • 31 T20 इंटरनेशनल – 370 रन

ये भी पढ़ें: IPL 2025: ‘वो अभी भी खतरनाक हैं’, MS Dhoni के संन्यास पर रिकी पोंटिंग बड़ा बयान

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Shubham Dubey
क्रिकेट

DC vs RR: मैदान पर उतरते ही शुभम दुबे ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, IPL के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

आईपीएल 2025 में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स के शुभम दुबे दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के दौरान सुपर ओवर में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में उतरने वाले पहले खिलाड़ी बन गए.

View All Shorts