Nasir Hossain: इन दिनों भारत में आईपीएल 2025 की धूम है. अब तक 19 मैच हो चुके हैं. इस बीच बांग्लादेश क्रिकेट से बड़ी खबर आई है.टीम के ऑलराउंडर नासिर हुसैन ने दो साल के बैन के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर ली है. उन्होंने अब ढाका प्रीमियर डिवीजन लीग में रूपगंज टाइगर्स क्रिकेट क्लब के लिए मैच खेला. यह मुकाबला गाजी ग्रुप क्रिकेटर्स के खिलाफ था.
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने प्रेस रिलीज में बताया कि 7 अप्रैल 2025 से वह फिर से आधिकारिक क्रिकेट खेल सकते हैं. आईसीसी से क्लीन चिट मिलने के बाद उनकी मैदान पर वापसी हो पाई है.
iPhone 12 के कारण लगा था बैन
ESPNcricinfo की रिपोर्ट के मुताबिक, नासिर हुसैन को अबु धाबी टी10 लीग 2020-21 के दौरान एंटी करप्शन कोड का उल्लंघन करने के चलते बैन किया गया था. नासिर उस समय पुणे डेविल्स टीम से जुड़े थे. उन पर आरोप था कि उन्होंने iPhone 12 (750 डॉलर से अधिक मूल्य) गिफ्ट मिलने की जानकारी एंटी करप्शन अधिकारियों को नहीं दी. इसके अलावा उन्होंने यह भी नहीं बताया कि उन्हें यह फोन किससे मिला था.
Nasir Hossain is back in Cricket
Join with us on WhatsApp- https://t.co/vKapbDXbIH#DPL2025 pic.twitter.com/IMCEbyqHnv---Advertisement---— bdcrictime.com (@BDCricTime) April 7, 2025
इस पूरे मामले में जांच में सहयोग न करने के चलते सितंबर 2023 में ICC ने आरोप तय किए, जिन्हें नासिर ने स्वीकार भी कर लिया. इसके बाद हुसैन ने प्रतिबंध के सभी मानदंडों को पूरा किया, जिसके बाद अब दोबारा क्रिकेट खेल पा रहे हैं.
नारिस हुसैन का क्रिकेट करियर कैसा रहा?
बांग्लादेश के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं. 2018 में वो आखिरी बार बांग्लादेश के लिए खेले थे. उनके नाम तीनों फॉर्मेट में 2 शतक हैं.
- 19 टेस्ट मैच – 1044 रन
- 65 वनडे मैच – 1281 रन
- 31 T20 इंटरनेशनल – 370 रन
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ‘वो अभी भी खतरनाक हैं’, MS Dhoni के संन्यास पर रिकी पोंटिंग बड़ा बयान