---Advertisement---

क्रिकेट

‘साउथ अफ्रीका को…’, WTC Final से पहले नाथन लियोन ने अपनी टीम को किया सावधान

WTC Final 2025: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) का फाइनल मुकाबला 11 जून से लॉर्ड्स में खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें इंग्लैंड पहुंच गई है और खिताबी मुकाबले की तैयारी शुरू कर दी है. ऑस्ट्रेलियाई टीम इस बार अपना खिताब बचाने के लिए मैदान पर उतरेगी. इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन ने कंगारू टीम को बड़ी सलाह दी है.

Lyon

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर 11 से 15 जून तक खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें लंदन पहुंच चुकी हैं. इस खिताबी भिड़ंत में कंगारू टीम का पलड़ा भारी माना जा रहा है, लेकिन उन्हीं के अनुभवी प्लेयर नाथन लियोन ने प्रोटियाज टीम की बल्लेबाजी लाइनअप को लेकर अपनी टीम को सावधान किया है. अफ्रीकी टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे संस्करण में पॉइंट्स टेबल में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले स्थान पर खत्म किया था.

नाथन लियोन ने कंगारू टीम को किया सावधान

आईसीसी को दिए बयान में नाथन लियोन ने कहा, “वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के अलावा 2015 और 2023 के ODI वर्ल्ड कप और टी20 वर्ल्ड कप 2021 की विजेता टीम का हिस्सा रहने वाले कुछ खिलाड़ी इस मुकाबले में कंगारू टीम का हिस्सा हैं और उनका अनुभव सभी के लिए काफी काम आएगा”. उन्होंने आगे कहा, ये मैच उन्हें बड़े मैचों में प्रेशर को संभालने में काफी काम आता है, जो उनके लिए काफी महत्वपूर्ण है. लियोन ने आगे कहा, मैदान में उतरने के बाद पहले क्या किया गया है, इसका कोई मतलब नहीं रहता है. साउथ अफ्रीकी टीम में कुछ विश्व स्तर के बल्लेबाज हैं और उनके पास बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी लाइनअप भी है.

दोनों टीमों के पास बेहतरीन बल्लेबाज-गेंदबाज

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों के पास बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं, जो इंग्लैंड के हालात में शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं. इन गेंदबाजों का सामना करना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होने वाला है. नाथन लियोन ने इसको लेकर लेकर कहा, यह मुकाबला ड्यूक गेंद से इंग्लैंड की परिस्थितियों में होगा. जहां वर्ल्ड को दो सबसे बेहतर बॉलिंग अटैक एक दूसरे के आमने-सामने होंगे, जो इस मैच को और भी रोमांचक बनाएगा. ऐसे में इस मैच में बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किले बढ़ने वाली हैं.

---Advertisement---

नाथन लियों की बात करें तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे चक्र में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे खिलाड़ी हैं. उन्होंने 16 मुकाबलों में 66 विकेट चटकाए हैं. उनका औसत 24 का रहा है.

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: टीम इंडिया को मिल गया कोहली-रोहित का रिप्लेसमेंट, एक ने लगाई डबल सेंचुरी तो दूसरे ने ठोका शतक

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Pakistani Bowler Haris Rauf
क्रिकेट

पाकिस्तानी टीम में फ्लॉप होने के बाद अमेरिका में दिखाया दम, तूफानी गेंदबाजी से एकतरफा किया मैच

MLC 2025: सीजन के पहले मैच में इस पाकिस्तानी गेंदबाज ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए मैच अपनी टीम के लिए पूरी तरह से एकतरफा कर दिया. अपनी इंटरनेशनल टीम से फ्लॉप होने के बाद इस खिलाड़ी ने एक बार फिर से अपनी छाप छोड़ी है.

View All Shorts