वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर 11 से 15 जून तक खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें लंदन पहुंच चुकी हैं. इस खिताबी भिड़ंत में कंगारू टीम का पलड़ा भारी माना जा रहा है, लेकिन उन्हीं के अनुभवी प्लेयर नाथन लियोन ने प्रोटियाज टीम की बल्लेबाजी लाइनअप को लेकर अपनी टीम को सावधान किया है. अफ्रीकी टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे संस्करण में पॉइंट्स टेबल में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले स्थान पर खत्म किया था.
Australia spinner Nathan Lyon expects a real challenge for batters in the Ultimate Test at Lord's 👊#WTC25 | Read more ➡️ https://t.co/Lns0Doyjg5 pic.twitter.com/9ciBi0YdqQ
---Advertisement---— ICC (@ICC) June 7, 2025
नाथन लियोन ने कंगारू टीम को किया सावधान
आईसीसी को दिए बयान में नाथन लियोन ने कहा, “वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के अलावा 2015 और 2023 के ODI वर्ल्ड कप और टी20 वर्ल्ड कप 2021 की विजेता टीम का हिस्सा रहने वाले कुछ खिलाड़ी इस मुकाबले में कंगारू टीम का हिस्सा हैं और उनका अनुभव सभी के लिए काफी काम आएगा”. उन्होंने आगे कहा, ये मैच उन्हें बड़े मैचों में प्रेशर को संभालने में काफी काम आता है, जो उनके लिए काफी महत्वपूर्ण है. लियोन ने आगे कहा, मैदान में उतरने के बाद पहले क्या किया गया है, इसका कोई मतलब नहीं रहता है. साउथ अफ्रीकी टीम में कुछ विश्व स्तर के बल्लेबाज हैं और उनके पास बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी लाइनअप भी है.
दोनों टीमों के पास बेहतरीन बल्लेबाज-गेंदबाज
साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों के पास बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं, जो इंग्लैंड के हालात में शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं. इन गेंदबाजों का सामना करना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होने वाला है. नाथन लियोन ने इसको लेकर लेकर कहा, यह मुकाबला ड्यूक गेंद से इंग्लैंड की परिस्थितियों में होगा. जहां वर्ल्ड को दो सबसे बेहतर बॉलिंग अटैक एक दूसरे के आमने-सामने होंगे, जो इस मैच को और भी रोमांचक बनाएगा. ऐसे में इस मैच में बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किले बढ़ने वाली हैं.
नाथन लियों की बात करें तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे चक्र में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे खिलाड़ी हैं. उन्होंने 16 मुकाबलों में 66 विकेट चटकाए हैं. उनका औसत 24 का रहा है.
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: टीम इंडिया को मिल गया कोहली-रोहित का रिप्लेसमेंट, एक ने लगाई डबल सेंचुरी तो दूसरे ने ठोका शतक