---Advertisement---

 
क्रिकेट

Women’s ODI World Cup 2025: बेंगलुरु से छिनी मेजबानी, BCCI ने किया नए वेन्यू का ऐलान, देखें नया शेड्यूल

Women's ODI World Cup 2025: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले वर्ल्ड कप के सभी मैच अब नवी मुंबई के मैदान पर खेले जाएंगे. बीसीसीआई ने इसकी जानकारी खुद शेयर की है.

Women's ODI World Cup 2025
Women's ODI World Cup 2025

Women’s ODI World Cup 2025: श्रीलंका और भारत में होने जा रहे महिला वनडे विश्व कप 2027 के वेन्यू पर बड़ा अपडेट आया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने साफ कर दिया है कि इस टूर्नामेंट में बेंगलुरु वेन्यू नहीं होगा. अब एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले सभी मैच नवी मुंबई में खेले जाएंगे. बोर्ड ने 22 अगस्त को सभी देशों को वेन्यू में बदलाव का अपडेट दे दिया है.

8 टीमों के बीच होने वाले इस विश्व कप तारीखों में कोई बदलाव नहीं है. 30 सितंबर से शुरू होने वाला वर्ल्ड कप 2 नवंबर तक चलेगा. BCCI ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर नया शेड्यूल भी जारी किया है.

---Advertisement---

भारत के इन मैदानों पर होंगे मैच

नए शेड्यूल के अनुसार, वर्ल्ड कप के सभी मैच इंदौर, वाइजग और गुवाहाटी के अलावा नवी मुंबई में होंगे. पाकिस्तान से जुड़े सभी मैचों और पहले सेमीफाइनल की मेजबानी श्रीलंका की राजधानी कोलंबो को मिली है.

पहले ओपनिंग मैच यहीं होना था

इसी साल जून में ICC ने टूर्नामेंट की तारीखों का ऐलान करते हुए बेंगलुरु को 5 वेन्यू में से एक बनाया था. बेंगलुरु में ही टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच रखा गया था. इतना ही नहीं 30 अक्टूबर को सेमीफाइनल और संभवत 2 नवंबर को फाइनल की मेजबानी भी करनी थी. ऐसा तब होता जब पाकिस्तान फाइनल में नहीं होती, लेकिन अब बेंगलुरु टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं है.

आखिर क्यों छिनी मेजबानी?

बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम से मेजबानी छिनने के तार आईपीएल 2025 से जुड़े हैं. इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) चैंपियन बनी थी. ये 18 सालों में पहली बार था जब आरसीबी पहली ट्रॉफी जीती थी. IPL 2025 में मिलीज के बाद आरसीबी के जश्न ने बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम को सुर्खियों में ला दिया था. 4 जून को खिताब जीतने के बाद स्टेडियम के बाहर मची भारी भीड़ और भगदड़ में 11 लोगों की मौत हुई थी, जबकि कई घायल थे. इस घटना पर खूब बवाल मचा था.

बेंगलुरु भगदड़ मामले के बाद जांच में सामने आया कि यह स्टेडियम बड़े आयोजनों के लिए सुरक्षित नहीं है. नतीजा यह हुआ कि कर्नाटक पुलिस ने यहां किसी भी बड़े मैच की अनुमति देने से इनकार कर दिया. इसी कारण कर्नाटक क्रिकेट संघ (KSCA) को महाराजा T20 टूर्नामेंट को बेंगलुरु से मैसूर ले जाना पड़ा और अब विश्व कप के मैचों की मेजबानी भी छिन गई गई है.

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होना थे 4 मैच

पहले जो शेड्यूल आया था, उसके तहत बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में महिला वर्ल्ड कप 2025 के कुल 4 मैच होने थे. इनमें लीग के 3 मुकाबले और एक सेमीफाइनल शामिल था. 30 सितंबर को होने वाला भारत बनाम श्रीलंका मैच, 3 अक्टूबर इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका के बीच होने वाला मैच, 26 सितंबर को भारत बनाम बांग्लादेश के बीच मुकाबला चिन्नास्वामी में होना था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.

नवी मुंबई में फाइनल की उम्मीद

अब नवी स्टेडियम में पहला मुकाबला 20 अक्टूबर को श्रीलंका बनाम बांग्लादेश के बीच होना है. फाइनल के लिए भी कोलंबो और नवी मुंबई को चुना गया है.

ये भी पढ़ें: Women’s ODI World Cup 2025: बेंगलुरु से छिनी मेजबानी, BCCI ने किया नए वेन्यू का ऐलान, देखें नया शेड्यूल

The Hundred: नीता अंबानी की टीम का बदल जाएगा नाम, अगले सीजन मिलेगी नई पहचान

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.