17 साल के लंबे इंतजार के बाद 18वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आईपीएल का खिताब अपने नाम किया. रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी ने पहला टाइटल अपने नाम किया. उपविजेता टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया. टूर्नामेंट खत्म होने के बाद पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने आईपीएल 2025 की अपनी टीम चुनी है. हालांकि, उन्होंने जो टीम चुनी है, उसकी कमान ना तो पाटीदार के हाथों में दी और ना ही श्रेयस अय्यर को जिम्मेदारी दी.
नवजोत सिंह ने आईपीएल 2025 की जो अपनी टीम चुनी है, उसमें 7 भारतीय खिलाड़ी के अलावा 4 विदेशी खिलाड़ी जगह बनाने में सफल रहे. आइए जानते हैं उन्होंने अपनी टीम में कौन-कौन से खिलाड़ियों को शामिल किया है.
रोहित शर्मा को बनाया कप्तान
सिद्धू ने सलामी जोड़ी के रूप में रोहित शर्मा और विराट कोहली को चुना है. वहीं, तीसरे नंबर पर जोस बटलर को रखा है. चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर और पांचवें पर निकोलस पूरन को शामिल किया गया है. सिद्धू ने अपनी टीम में छठे नंबर पर स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को जगह दी है. इसके बाद क्रुणाल पांड्या को भी टीम में शामिल किया गया है. स्पिन गेंदबाज के तौर पर नूर अहमद को चुना गया है. वहीं तेज गेंदबाजी का जिम्मा प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह और जोश हेज़लवुड के कंधों पर होगा. सिद्धू ने अपनी टीम का कप्तान रोहित शर्मा को बनाया है.
नवजोत सिंह सिद्धू ने चुनी आईपीएल 2025 की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जोस बटलर (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, निकोलस पूरन, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, नूर अहमद, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह, जोश हेजलवुड.
ये भी पढ़ें:- WTC 2025 Final: मैच ड्रॉ होने पर किसे मिलेगी ट्रॉफी? जानें क्या कहता है ICC का नियम
ये भी पढ़ें:- IPL 2025 से BCCI ने की रिकॉर्ड कमाई, आंकड़े देख उड़ जाएंगे होश