IND vs ENG: पुणे टी20आई मैच में इंग्लैंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करके एक समय मैच पूरी तरह से अपने तरफ कर लिया था. जिसके बाद टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव और हेड कोच गौतम गंभीर ने बड़ा फैसला लिया और शिवम दूबे के कन्कशन सब्सटीट्यूट के रूप में हर्षित राणा की मांग कर दी. जिसकी मैच रेफरी ने परमिशन भी दे दिया.
मैच में आगे चल रही इंग्लैंड की टीम के लिए राणा मुसीबत बनकर उतरे. हर्षित ने 3 विकेट लेकर मैच का रुख पलट दिया. जिसके कारण ही मैच खत्म होने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर सहित कई दिग्गजों ने इस फैसले से असहमति जताई. बटलर ने भी इसके बारें में खुलकर बोला.
JOS BUTTLER ON CONCUSSION SUBSTITUTE:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 31, 2025
"It's not a like for like replacement, we don't agree with it".pic.twitter.com/QBSIZKJ2BG
जोस बटलर मैच रेफरी के फैसले से खुश नहीं
तेज गेंदबाजी आलरांउडर शिवम दूबे के कन्कशन सब्सटीट्यूट के रूप में हर्षित राणा के आने से मैच का रुख पलट गया. दरअसल आईसीसी के नियम के अनुसार अगर किसी खिलाड़ी को मैच के दौरान सिर पर चोट लगती है, तो उसकी जगह एक ऐसे खिलाड़ी को रिप्लेसमेंट के रुप में लाया जा सकता है, जोकि ठीक उसी तरह का खिलाड़ी हो.
इस नियम का टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव और हेड कोच गौतम गंभीर ने फायदा उठाया. दूबे भी तेज गेंदबाजी कर सकते हैं, जिसके कारण ही उनके कन्कशन सब्सटीट्यूट के रूप में हर्षित राणा की मांग की गई, जिसे मैच रेफरी ने परमिशन दी. दूबे और राणा दोनों ने ही मैच में अपना-अपना रोल अच्छे से निभाया. जिसके कारण ही इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर इस फैसले से बिल्कुल खुश नहीं है.
Alastair Cook said, "I don't understand how they allowed Harshit Rana as a concussion substitute for Shivam Dube". pic.twitter.com/9MtAdTYffe
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 31, 2025
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: आईसीसी के मेगा इवेंट के लिए सभी 8 टीमों का ऐलान, जानें कप्तानों के नाम
माइकल वॉन और केविन पीटरसन भी इस फैसले से खुश नहीं
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन इस फैसले पर सवाल उठाते हुए बोले की एक पार्ट टाइम गेंदबाज की जगह बॉलर को कन्कशन सब्सटीट्यूट के रुप में कैसे परमिशन मिल सकती है. मैच में जब ये फैसला हुआ तो उस समय कमेंट्री पैनल में रवि शास्त्री, केविन पीटरसन और हर्षा भोगले मौजूद थे. इन तीनों का मानना था कि ये फैसला सहीं नही है.
भोगले का मानना था कि शिवम दूबे की जगह रमनदीप सिंह को मौका दिया जा सकता था. इंग्लैंड के पूर्व एलिस्टेयर कुक ने भी इस फैसले पर सवाल खड़े किए हैं. मैच में शिवम दूबे ने 53 रनों की पारी खेली. जबकि हर्षित राणा ने गेंद के साथ 4 ओवर में 3 विकेट लेकर 33 रन दिए. जिसके कारण ही टीम इंडिया ने 15 रनों से मैच जीत लिया.
How can an out & out bowler replace a batter who bowls part time !!!!!!!!!!!!!!!! #INDvsENG
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) January 31, 2025
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: कौन हैं साकिब महमूद? जिसने भारत के खिलाफ बरपाया कहर, पाकिस्तान से है खास कनेक्शन