IND vs SA ODI Series: टीम इंडिया फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के बाद भारतीय टीम घर वापस लौट आएगी और साउथ अफ्रीका के साथ सभी फॉर्मेट में सीरीज खेलेगी. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में 4 बड़े स्टार खिलाड़ी एक बार फिर से टीम इंडिया में वापसी करते हुए नजर आ सकते हैं. विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत वनडे टीम में एक बार फिर से खेलते दिखेंगे. विराट और रोहित ऑस्ट्रेलिया के दौर पर भी टीम इंडिया का हिस्सा हैं लेकिन हार्दिक और पंत इंजरी के चलते इस दौरे पर स्क्वॉड का हिस्सा नहीं बन पाए थे.
हार्दिक पांड्या एशिया कप 2025 में इंजरी के चलते टीम से बाहर थे और अपना रिहैब कर रहे थे. दूसरी तरफ ऋषभ पंत ने भी हाल ही में साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट मैच से क्रिकेट में वापसी की है. ऐसे में इन 4 खिलाड़ियों को फैंस एक बार फिर से टीम इंडिया के लिए खेलते देख पाएंगे.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें….