---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs WI: रवींद्र जडेजा ने ठोका ऐतिहासिक शतक, कर ली धोनी की बराबरी, बनाया बड़ा रिकॉर्ड

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में रवींद्र जडेजा ने शानदार शतक जड़ा. जडेजा ने 168 गेंदों पर अपने टेस्ट करियर का छठा शतक पूरा किया. इसी के साथ उन्होंने धोनी की बराबरी कर ली.

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

IND vs WI 1st Test, Ravindra Jadeja Century: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. वेस्टइंडीज को 162 रनों पर समेटने के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए मैच में मजबूत पकड़ बना ली है. मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक जडेजा 104 रन बनाकर नाबाद रहे. इस शतक के साथ ही जडेजा ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी कर ली है.

रवींद्र जडेजा ने की धोनी की बराबरी

वेस्टइंडीज के खिलाफ इस दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए शुभमन गिल को कप्तान और रवींद्र जडेजा को उपकप्तान बनाया गया है. जडेजा ने बतौर उपकप्तान अपने पहले मैच में ही शतक ठोक दिया. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ दमदार बल्लेबाजी करते हुए पहले 75 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा और फिर उन्होंने 168 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया.

यह जडेजा के टेस्ट करियर का छठा शतक है, जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट शतक रहा. इस दौरान उन्होंने 5 छक्के और 6 चौके भी लगाए. इसी के साथ जडेजा ने टेस्ट में शतक लगाने के मामले में धोनी की बराबरी कर ली है. धोनी ने भी अपने टेस्ट करियर में 6 शतक लगाए थे.

---Advertisement---

जडेजा ने छठे नंबर पर पूरे किए 1000 रन

टेस्ट क्रिकेट में जडेजा का यह साल 2025 में दूसरा शतक है. वह टेस्ट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और वेस्टइंडीज के खिलाफ शतकीय पारी के खेलकर उन्होंने एक रिकॉर्ड भी बना दिया है. जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए छठे नंबर पर बल्लेबाज करते हुए 1000 रन पूरे कर लिए हैं. वह छठे नंबर पर टेस्ट में 1000 रन बनाने वाले 7वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.

जडेजा ने अब तक इस नंबर पर 26 पारियों में बल्लेबाजी की है, जिसमें वह 56.72 के औसत से 1020 से ज्यादा रन बना चुके हैं. उनसे पहले भारत के लिए इस नंबर पर 1000 या उससे ज्यादा रन वीवीएस लक्ष्मण, सौरव गांगुली, युवराज सिंह, रवि शास्त्री, एमएस धोनी और रोहित शर्मा बना चुके हैं.

भारत को 286 रनों की बढ़त

अहमदाबाद टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 448 रन बना लिए थे और 286 रनों की मजबूत बढ़त हासिल कर ली है. स्टंप्स होने तक जडेजा 176 गेंदों पर 104 रन बनाकर नाबाद रहे. उनके साथ वॉशिंगटन सुंदर 9 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद रहे. इससे पहले भारत के लिए केएल राहुल और ध्रुव जुरेल ने शानादर शतक जड़ा. राहुल ने 100 रन तो जुरेल ने 125 रन बनाए.

ये भी पढ़ें- ENG W vs SA W: वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका का सबसे घटिया प्रदर्शन, बस इतने रनों पर ढेर हुई पूरी टीम

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.