Diamond League 2025: फाइनल में पहुंचे गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा, इस दिन होगा महामुकाबला
Diamond League 2025: भारत के जैवलिन स्टार नीरज चोपड़ा एक बार फिर एक्शन में दिख सकते हैं. वो एक और फाइनल खेल सकते हैं. वो ज्यूरिख में होने वाले डायमंड लीग के फाइनल में एंट्री कर चुकी हैं.

Diamond League 2025: नीरज चोपड़ा को लेकर गुड न्यूज आई है. भारत के गोल्डन बॉय एक और फाइनल खेलने वाला है. इस जैवलिन थ्रो स्टार ने ज्यूरिख में इस महीने के आखिर में होने वाले डायमंड लीग 2025 के फाइनल में जगह पक्की कर ली है.27 और 28 अगस्त को ग्रैंड फिनाले होगा, जिसमें नीरज गोल्ड पर निशाना साधने उतरेंगे. नीरज ने हाल ही में सिलेसिया लेग में हिस्सा नहीं लिया था, लेकिन उससे पहले की दो लेग में कुल 15 अंक जुटा लिए थे. इसी वजह से उनका नाम फाइनल की लिस्ट में शामिल हुआ है. अब 28 अगस्त को होने वाले फाइनल मुकाबले में नीरज भाला फेंकते दिखेंगे.
नई स्टैंडिंग के मुताबिक त्रिनिदाद एंड टोबैगो के केशोर्न वालकॉट 17 अंकों के साथ पहले नंबर पर हैं, जबकि नीरज चोपड़ा और जूलियन वेबर दोनों 15-15 अंकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं.
NEERAJ CHOPRA – 89.34m 🔥🔥
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 6, 2024
– Once in a generation, He is born to win for India. pic.twitter.com/it4ETP5JQg
डायमंड लीग में कैसा है नीरज चोपड़ा का रिकॉर्ड
नीरज चोपड़ा का डायमंड लीग में रिकॉर्ड भी शानदार रहा है. उन्होंने 2022 में ट्रॉफी जीती थी, जबकि 2023 और 2024 में वह उपविजेता रहे, हालांकि, अभी तक उन्होंने यह साफ नहीं किया है कि वह ज्यूरिख फाइनल में हिस्सा लेंगे या नहीं. 27 साल के नीरज के लिए यह सीजन बेहद खास है और फैन्स अब उनकी ज्यूरिख फाइनल में भागीदारी का इंतजार कर रहे हैं.
शानदार फॉर्म में हैं नीरज चोपड़ा
नीरज इस साल शानदार फॉर्म में दिखे हैं. उन्होंने दोहा लेग में 90.23 मीटर का थ्रो कर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था, हालांकि वहां वह जर्मनी के जूलियन वेबर से पीछे रह गए थे. इसके बाद पेरिस लेग में 88.16 मीटर का थ्रो करते हुए उन्होंने खिताब जीता था.
अरशद नदीम नहीं होंगे
पाकिस्तान के अरशद नदीम जिन्होंने पेरिस 2024 ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था, इस बार डायमंड लीग सर्किट से बाहर हैं. ज्यूरिख में पुरुषों की भाला फेंक लाइन-अप में नीरज के अलावा दो बार के विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स और ब्राजील के लुइज मौरिसियो दा सिल्वा के शामिल होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस के घर पसरा मातम, पिता का हुआ निधन