IPL 2025: आईपीएल का 18वां सीजन हर नए मैच के साथ और भी ज्यादा रोमांचक होता जा रहा है. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अब जंग तेज हो चुकी है और इसका मजा दर्शकों को मिल रहा है. इसी बीच पंजाब के एक खिलाड़ी ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की है और उनके साथ हुई बातचीत के कुछ किस्से साझा किए हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खेलने वाला ये खिलाड़ी कौन है जो विराट कोहली को अपना फैन मानता है.
नेहाल वढेरा ने की विराट से बातचीत
पंजाब किंग्स के लिए इस सीजन शानदार बल्लेबाजी कर रहे नेहाल वढेरा ने विराट कोहली से बातचीत के बाद कुछ बातें बताई हैं. जिसमें उन्होंने कहा, “विराट भईया ने मुझसे कहा कि जिस तरह से मैं बल्लेबाजी करता हूं उनको काफी पसंद है. मैंने अपनी तैयारियों के बारे में उनसे काफी बात की और उन्होंने भी अपना एक्सपीरियंस मेरे साथ शेयर किया. उनके इस कॉम्प्लीमेंट से मैं बहुत ही खुश महसूस कर रहा हूं.”
Nehal Wadhera said – "Virat Kohli bhaiya told me he liked the way I batted, especially the composure & praised by batting. I discussed my preparations with Virat bhaiya who further shared his experiences with me. His compliment made me feel really happy & very special". pic.twitter.com/8vUmWygfLK
— Tanuj (@ImTanujSingh) April 24, 2025
उन्होंने मुझे मेरे नाम से बुलाया- वढेरा
आगे वो कहते हैं कि, विराट भईया ने मुझे मेरे नाम से बुलाया. उन्होंने मेरे से कहा “कि हाल चाल नेहाल? मैं शॉक हो गया था कि उन्हें मेरा नाम भी पता है क्योंकि मुझे ये उम्मीद नहीं थी कि उन्हें मेरा नाम पता होगा. मैं बहुत ही खुश हूं. मुझे लगता है उन्होंने मेरे लिए कई दरवाजे खोल दिए हैं और मैं उनसे सवाल जवाब कर सकता हूं.”
Nehal Wadhera said – "Virat Kohli bhaiya called me himself. He asked me 'Ki haal chaal, Nehal?' I was shocked that he even knew my name. Because I wasn't expecting that he would remember my name. So I think from there, I was so delighted. I think that opened the door for me to go… pic.twitter.com/vYhVLk39jn
— Tanuj (@ImTanujSingh) April 24, 2025
आईपीएल 2025 में नेहाल का प्रदर्शन
इस सीजन के लिए हुए मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने नेहाल वढेरा को 4.2 करोड़ रुपये में खरीदा था. उनका प्रदर्शन भी शानदार रहा है. टीम के लिए वो निचले क्रम में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने अब तक खेली 7 पारियों में 37.80 की औसत से 189 रन बनाए हैं औऱ वो एक अर्धशतक भी जड़ चुके हैं.
ये भी पढ़िए- 3 महीने में अर्जुन तेंदुलकर को क्रिस गेल बना देगा ये शख्स, योगराज सिंह ने बताया नाम