---Advertisement---

क्रिकेट

‘विराट भईया को मेरी बैटिंग बहुत पसंद आई’, श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खेलने वाले युवा स्टार का खुलासा

IPL 2025: पंजाब किंग्स के युवा स्टार बल्लेबाज नेहाल वढेरा ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की है. विराट के साथ हुई बातचीत के बाद उन्होंने इससे जुड़े किस्से साझा किए हैं. आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.

Virat Kohli
Virat Kohli

IPL 2025: आईपीएल का 18वां सीजन हर नए मैच के साथ और भी ज्यादा रोमांचक होता जा रहा है. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अब जंग तेज हो चुकी है और इसका मजा दर्शकों को मिल रहा है. इसी बीच पंजाब के एक खिलाड़ी ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की है और उनके साथ हुई बातचीत के कुछ किस्से साझा किए हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खेलने वाला ये खिलाड़ी कौन है जो विराट कोहली को अपना फैन मानता है.

नेहाल वढेरा ने की विराट से बातचीत

पंजाब किंग्स के लिए इस सीजन शानदार बल्लेबाजी कर रहे नेहाल वढेरा ने विराट कोहली से बातचीत के बाद कुछ बातें बताई हैं. जिसमें उन्होंने कहा, “विराट भईया ने मुझसे कहा कि जिस तरह से मैं बल्लेबाजी करता हूं उनको काफी पसंद है. मैंने अपनी तैयारियों के बारे में उनसे काफी बात की और उन्होंने भी अपना एक्सपीरियंस मेरे साथ शेयर किया. उनके इस कॉम्प्लीमेंट से मैं बहुत ही खुश महसूस कर रहा हूं.”

---Advertisement---

उन्होंने मुझे मेरे नाम से बुलाया- वढेरा

आगे वो कहते हैं कि, विराट भईया ने मुझे मेरे नाम से बुलाया. उन्होंने मेरे से कहा “कि हाल चाल नेहाल? मैं शॉक हो गया था कि उन्हें मेरा नाम भी पता है क्योंकि मुझे ये उम्मीद नहीं थी कि उन्हें मेरा नाम पता होगा. मैं बहुत ही खुश हूं. मुझे लगता है उन्होंने मेरे लिए कई दरवाजे खोल दिए हैं और मैं उनसे सवाल जवाब कर सकता हूं.”

---Advertisement---

आईपीएल 2025 में नेहाल का प्रदर्शन

इस सीजन के लिए हुए मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने नेहाल वढेरा को 4.2 करोड़ रुपये में खरीदा था. उनका प्रदर्शन भी शानदार रहा है. टीम के लिए वो निचले क्रम में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने अब तक खेली 7 पारियों में 37.80 की औसत से 189 रन बनाए हैं औऱ वो एक अर्धशतक भी जड़ चुके हैं. 

ये भी पढ़िए- 3 महीने में अर्जुन तेंदुलकर को क्रिस गेल बना देगा ये शख्स, योगराज सिंह ने बताया नाम

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


live

IPL 2025, RR vs MI Live Score: मुंबई इंडियंस ने राजस्थान को दिया 218 रनों का लक्ष्य, बल्लेबाजों का चला जादू

May 01, 2025
RR vs MI
  • 21:22 (IST) 1 May 2025

    राजस्थान रॉयल्स को मिला 218 रनों का लक्ष्य

  • 20:39 (IST) 1 May 2025

    हिटमैन भी लौटे पवेलियन

  • 20:34 (IST) 1 May 2025

    रयान रिकेल्टन हुए आउट

N24 Shorts Logo

SHORTS

IPL 2025
क्रिकेट

IPL में PSL की 'अड़ंगेबाजी' से भड़के रिकी पोंटिंग, पाकिस्तान पर लगा दिए गंभीर आरोप!

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की वजह से पंजाब किंग्स को IPL 2025 के लिए रिप्लेसमेंट नहीं मिल रहे हैं. टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने लॉकी फर्ग्यूसन और मैक्सवेल के रिप्लेसमेंट न मिलने पर PSL को दोषी ठहराया है

View All Shorts