नेपाल क्रिकेट इतिहास में सुनहरा दिन, 2 बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज को T20I सीरीज में दी पटखनी, रचा इतिहास
NEP vs WI: नेपाल की टीम ने क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. टीम ने वेस्टइंडीज को क्रिकेट इतिहास में पहली बार किसी टी20 सीरीज में हराया है. इसी के साथ किसी भी टेस्ट प्लेइंग नेशनल के खिलाफ नेपाल की ये पहली सीरीज जीत है. यहां जानें कौन बना नेपाल की जीत का हीरो...

NEP vs WI: नेपाल ने टी20 क्रिकेट इतिहास में इतिहास रच दिया. टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज का दूसरा मुकाबला जीत सीरीज भी अपने नाम कर ली है. नेपाल के क्रिकेट इतिहास में पहली बार किसी टेस्ट प्लेइंग नेशन के खिलाफ इंटरनेशनल सीरीज जीती है. नेपाल क्रिकेट के लिए ये पल बेहद ही शानदार रहा और इसे क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा उलटफेर भी माना जा रहा है.
मैच में नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए. इसके बाद जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखरती हुई नजर आई. 17.1 ओवर में टीम का स्कोर 83 रनों तक ही पहुंच पाया और सभी खिलाड़ी आउट हो गए. नेपाल को इस मैच में 90 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की.
🚨 NEPAL FOR THE FIRST TIME EVER WON A SERIES AGAINST TEST PLAYING NATION 🚨
— Tanuj (@ImTanujSingh) September 29, 2025
Nepal Won T20I series against West Indies – This is One of the Greatest Moments in the Cricket History. 🙇♂️ pic.twitter.com/G1OaGHvvyE
लगातार 2 मैचों में वेस्टइंडीज को रौंदा
नेपाल और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज यूएई में खेली जा रही है. सीरीज के पहले मैच में भी नेपाल के खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया था और किसी भी टेस्ट प्लेइंग नेशन के खिलाफ अपनी पहली जीत हासिल की थी. इसके बाद अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए नेपाल ने शाहजहां के मैदान पर में खेले गए दूसरे मैच में भी जीत हासिल की और सीरीज पर कब्जा कर लिया. सीरीज का आखिरी मुकाबला 30 सितंबर को खेला जाएगा, जिसमें वेस्टइंडीज की टीम इज्जत बचाने के लिए उतरेगी.
कैसा रहा मैच का हाल?
नेपाल के कप्तान ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज आसिफ शेख ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 47 गेंदों में 68 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के जड़े. उनके अलावा सुनदीप जोरा ने भी 39 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली और टीम के स्कोर को 173 तक पहुंचाया.
इसके बाद टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम किसी भी पल मैच में नजर नहीं आई. टीम के लिए सबसे ज्यादा 21 रन जेसन होल्डर ने बनाए. नेपाल की तरफ से मोहम्मद आदिल आलम और कुशल भुर्तेल ने कमाल की गेंदबाजी की. आदिल आलम ने 4 विकेट अपने नाम किए तो वहीं कुशल ने 3 विकेट झटके.