T20 World Cup 2026 के लिए नेपाल ने किया क्वालीफाई, इस टीम ने भी पक्की की अपनी जगह
T20 World Cup 2026: नेपाल ने भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है. नेपाल के साथ-साथ ओमान ने भी टी20 वर्ल्ड कप में अपनी जगह पक्की कर ली है. इस मेगा इवेंट के लिए अब तक 19 टीमें तय हो चुकी है.

Nepal Qualified for T20 World Cup 2026: नेपाल क्रिकेट टीम ने अगले साल भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है. नेपाल इस मेगा इवेंट में अपनी जगह पक्की करने वाली 19वीं टीम बन गई है. नेपाल के साथ-साथ ओमान ने भी टी20 वर्ल्ड कप का टिकट हासिल कर लिया है. दरअसल, समोआ को यूएई के खिलाफ मिली हार के साथ ही नेपाल और ओमान की जगह पक्की हो गई.
इस मुकाबले में यूएई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 226 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में समोआ की टीम 8 विकेट खोकर 148 रन ही बना सकी. इस बार टी20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसके लिए 19 टीमें तय हो गई है. अब बस एक टीम के नाम पर मुहर लगना बाकी है.
नेपाल ने T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए किया क्वालीफाई
रोहित पौडेल की कप्तानी वाली नेपाल टीम ने ICC T20 वर्ल्ड कप एशिया और EAP क्वालीफायर में कमाल प्रदर्शन किया है और अब तक अपने चारों ही मैच जीते हैं. नेपाल ने कतर, यूएई, जापान और कुवैत के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की. इतना ही नहीं, नेपाल ने हाल ही में दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज को भी टी20 सीरीज में 2-1 से मात देकर वर्ल्ड क्रिकेट को हैरान कर दिया था.
नेपाल ने किसी फुल नेशन टीम के खिलाफ पहली टी20 सीरीज जीतकर इतिहास रचा. इस शानदार प्रदर्शन के दम पर नेपाल ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 का टिकट हासिल कर लिया. नेपाल ने तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया है. नेपाल ने 2014 और 2024 टी20 वर्ल्ड कप में अपनी जगह बनाई थी.
ओमान को भी मिला वर्ल्ड कप का टिकट
नेपाल के अलावा, ओमान ने भी 2026 टी20 वर्ल्ड कप का टिकट हासिल कर लिया है. ओमान ने भी अपने घरेलू मैदान पर चल रहे 2025 ICC T20 वर्ल्ड कप एशिया और EAP क्वालीफायर में अपने सभी मैच जीतकर टी20 वर्ल्ड कप में अपनी जगह पक्की की है. ओमान की टीम चौथी बार टी20 वर्ल्ड कप हिस्सा लेगी. इससे पहले ओमान टीम 2016, 2021 और 2024 संस्करणों में खेल चुकी है.
आखिरी स्थान के लिए तीन टीमें रेस में
2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए अब तक 19 टीमें क्वालीफाई कर चुकी है और अब सिर्फ एक स्थान के लिए तीन टीमें रेस में बनी हुई हैं. एशिया-ईस्ट पेसेफिक क्वालीफायर राउंड के सुपर सिक्स की पॉइंट्स टेबल में यूएई, जापान और कतर के पास मौका है, जिसमें सभी टीमों के लिए अपने आखिरी बचे मैच काफी महत्वपूर्ण हो गए हैं. यूपई वर्ल्ड कप के टिकट के लिए रेस में सबसे आगे है. अगर यूएई की टीम जापान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में जीत हासिल करती है तो वह टी20 वर्ल्ड कप में अपनी जगह पक्की कर लेगी.