---Advertisement---

Nepal ने टी20 क्रिकेट में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, कतर को हराकर रचा इतिहास

नेपाल की टीम ने हांगकांग में खेली जा रही चार देशों की टी20 सीरीज के पहले ही मैच में कतर को 8 विकेट से हराकर शानदार आगाज किया. कतर से मिले 152 रनों के टारगेट को नेपाल ने सिर्फ 17 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया.

Edited By : Sanjeet Kumar | Updated: Apr 9, 2025 20:24 IST
Share :
Nepal Cricket Team

Nepal vs Qatar: पिछले कुछ सालों में नेपाल की क्रिकेट टीम ने अपने शानदार खेल से इंटरनेशनल क्रिकेट में खूब सुर्खियां बटोरी हैं और अपनी अलग पहचान बनाई है. नेपाल की टीम जिस तरह से तरक्की कर रही है, उसे देख कर कहा जा सकता है कि वो दिन दूर नहीं जब नेपाल बड़ी-बड़ी टीमों को भी हरा देगी. नेपाल क्रिकेट टीम फिलहाल हांगकांग में चार देशों की टी20 सीरीज खेल रही है, जिसमें नेपाल, कुवैत, कतर और हांगकांग शामिल है. नेपाल ने इस टी20 सीरीज में जबरदस्त शुरुआत की और पहले ही मैच में उन्होंने कतर को आठ विकेट से हरा दिया.

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी कतर की टीम कुछ खास नहीं कर पाई और निर्धारित ओवरों में पांच विकेट पर 151 रन ही बनाए. इसके जवाब में नेपाल की टीम ने सिर्फ 17 ओवर में 2 विकेट पर 154 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया. ये रन चेज अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है. टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार ऐसा हुआ है जब रन चेज करते हुए किसी टीम के टॉप-4 बल्लेबाजों ने 30 से अधिक रन बनाए. इस मैच में नेपाल के लिए ओपनर कुशाल भर्तेल और कप्तान रोहित पॉडेल चमके. भर्तेल ने 38 रन बनाए और पॉडेल ने 37 रनों की तेज पारी खेली. इस जीत के साथ नेपाल को 2 पॉइंट्स मिल गए हैं और टीम सीधा पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंच गई है. पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखिए…

---Advertisement---

ये भी पढ़ें- दिग्वेश राठी से ज्यादा ‘बद्तमीज़ी’ दिखा चुके हैं टीम इंडिया के खिलाड़ी, दिग्गज ने BCCI को दी नसीहत?

---Advertisement---

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.