Nepal vs Qatar: पिछले कुछ सालों में नेपाल की क्रिकेट टीम ने अपने शानदार खेल से इंटरनेशनल क्रिकेट में खूब सुर्खियां बटोरी हैं और अपनी अलग पहचान बनाई है. नेपाल की टीम जिस तरह से तरक्की कर रही है, उसे देख कर कहा जा सकता है कि वो दिन दूर नहीं जब नेपाल बड़ी-बड़ी टीमों को भी हरा देगी. नेपाल क्रिकेट टीम फिलहाल हांगकांग में चार देशों की टी20 सीरीज खेल रही है, जिसमें नेपाल, कुवैत, कतर और हांगकांग शामिल है. नेपाल ने इस टी20 सीरीज में जबरदस्त शुरुआत की और पहले ही मैच में उन्होंने कतर को आठ विकेट से हरा दिया.
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी कतर की टीम कुछ खास नहीं कर पाई और निर्धारित ओवरों में पांच विकेट पर 151 रन ही बनाए. इसके जवाब में नेपाल की टीम ने सिर्फ 17 ओवर में 2 विकेट पर 154 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया. ये रन चेज अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है. टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार ऐसा हुआ है जब रन चेज करते हुए किसी टीम के टॉप-4 बल्लेबाजों ने 30 से अधिक रन बनाए. इस मैच में नेपाल के लिए ओपनर कुशाल भर्तेल और कप्तान रोहित पॉडेल चमके. भर्तेल ने 38 रन बनाए और पॉडेल ने 37 रनों की तेज पारी खेली. इस जीत के साथ नेपाल को 2 पॉइंट्स मिल गए हैं और टीम सीधा पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंच गई है. पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखिए…
Nepal produce the first ever case in T20I cricket of top-4 each scoring in 30s. pic.twitter.com/9FWmjMhZF0
— Kausthub Gudipati (@kaustats) April 9, 2025
ये भी पढ़ें- दिग्वेश राठी से ज्यादा ‘बद्तमीज़ी’ दिखा चुके हैं टीम इंडिया के खिलाड़ी, दिग्गज ने BCCI को दी नसीहत?